
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट को एक और विस्फोटक ओपनर मिल गया है। युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से न सिर्फ फैंस का दिल जीता है, बल्कि दिग्गजों को भी प्रभावित कर दिया है। भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने अभिषेक की तुलना श्रीलंका के महान ओपनर सनथ जयसूर्या से करते हुए उन्हें मौजूदा दौर का डर पैदा करने वाला बल्लेबाज बताया है।
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रोटियाज टीम को 20 ओवर में महज 117 रन पर रोक दिया। इसके बाद अभिषेक शर्मा और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया।
उथप्पा बोले—फॉर्म में हो तो ऐसे ही खेलते हैं
जियोस्टार पर बातचीत के दौरान रॉबिन उथप्पा ने अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी यह पारी अचानक नहीं आई है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद वह पहले से ही बेहतरीन फॉर्म में थे। उथप्पा के मुताबिक, लुंगी एनगिडी की पहली ही गेंद ने अभिषेक का आत्मविश्वास बढ़ा दिया और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
उन्होंने कहा कि अभिषेक गेंदबाजों की रणनीति को जल्दी पढ़ लेते हैं और जरा सी चूक पर सजा देने में देर नहीं करते। यही गुण उन्हें खास बनाता है।
“मुझे सनथ जयसूर्या की याद दिलाते हैं”
अभिषेक की छक्के लगाने की क्षमता पर बात करते हुए उथप्पा ने उन्हें “शक्तिशाली और गतिशील” बल्लेबाज बताया। उन्होंने कहा,
“टी20 क्रिकेट में 300 से ज्यादा छक्के लगाना बताता है कि वह कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं। सच कहूं तो वह मुझे सनथ जयसूर्या की याद दिलाते हैं। ओपनर के तौर पर उनका दबदबा गेंदबाजों में डर पैदा करता है और ऐसा केवल असाधारण फॉर्म वाले खिलाड़ी ही कर पाते हैं।”
उथप्पा ने यह भी जोड़ा कि टीमें अब अभिषेक के लिए खास योजनाएं बना रही हैं, लेकिन उनके पास हर चुनौती का जवाब मौजूद है। उनकी प्रोएक्टिव सोच और हालिया फॉर्म भारतीय टीम के लिए बड़ी पूंजी है।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी की भी सराहना
रॉबिन उथप्पा ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की भी खुलकर तारीफ की। उन्होंने गेंदबाजों के बेहतर रोटेशन और सही समय पर बदलाव को “समझदारी भरी कप्तानी” करार दिया। उथप्पा के अनुसार, तेज गेंदबाजों के स्पेल का सही इस्तेमाल और ऑलराउंडरों पर भरोसा भारत की जीत की बड़ी वजह रहा।
कुल मिलाकर, अभिषेक शर्मा का आत्मविश्वास, आक्रामकता और निरंतरता भारतीय क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की झलक पेश कर रही है—और जब तुलना जयसूर्या जैसे दिग्गज से होने लगे, तो यह महज तारीफ नहीं, बल्कि बड़ी उम्मीदों का संकेत है।