
नई दिल्ली: भारतीय टीम के सहायक कोच रयान टेन डोएशे ने स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की फॉर्म और टीम में उनकी भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गिल ने टी20 में वापसी के बाद खुद पर बहुत अधिक दबाव डाल लिया है और टीम चाहती है कि वह आईपीएल की तरह स्वच्छंद और आक्रामक बल्लेबाजी करें।
टेन डोएशे ने बताया कि शुभमन ने सितंबर में एशिया कप में टी20 टीम में वापसी की थी और शीर्ष क्रम में संजू सैमसन की जगह ली थी। हालांकि रन बनाने में संघर्ष के चलते उनकी टीम में जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कोच ने कहा, “गिल को सबसे छोटे फॉर्मेट में सहज होने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के अंत में हमने उनसे बातचीत की थी कि वह जिम्मेदारी को थोड़ा कम समझें और खुलकर खेलें। हमें उसकी प्रतिभा पर पूरा भरोसा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि टीम उम्मीद करती है कि गिल आईपीएल की तरह आक्रामक और आज़ाद शैली में बल्लेबाजी करेंगे। सहायक कोच ने कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी समर्थन किया और कहा कि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए दबाव स्वाभाविक है, लेकिन टीम उनके प्रदर्शन को लेकर चिंतित नहीं है।
गेंदबाजों के प्रदर्शन पर टेन डोएशे ने कहा कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह का दिन अच्छा नहीं रहा और उन्हें अपनी रणनीति में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा, “पहली ही गेंद पर छक्का लग जाने से हमारी रणनीति प्रभावित हुई। हमें ब्रेक के बाद बेहतर प्रदर्शन करना होगा।”
इस बयान से साफ हो गया कि टीम मैनेजमेंट गिल को दबावमुक्त करने और उनकी प्रतिभा को पूरी तरह से सामने लाने के लिए सक्रिय है।