Friday, December 12

14 दिसंबर को लुधियाना में निकलेगी भव्य श्री तिरुपति बाला जी रथयात्रा, तैयारियाँ अंतिम चरण में

लुधियाना (विक्रम सैनी)।
श्री तिरुपति बाला जी ट्रस्ट के तत्वावधान में 14 दिसंबर को श्री दुर्गा माता मंदिर से निकाली जा रही चौथी वैभवशाली श्री तिरुपति बाला जी रथयात्रा की तैयारियाँ जोरों पर चल रही हैं। भक्तिमय माहौल में लुधियाना शहरवासियों तक भगवान के इस दिव्य उत्सव का ससम्मान निमंत्रण पहुँचाया जा रहा है।

This slideshow requires JavaScript.

विभिन्न मंदिर समितियाँ और सैकड़ों सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएँ रथयात्रा के सेवाधिकार प्राप्त कर रही हैं। अनेकों स्थानों पर भव्य स्वागत मंच बनाए जा रहे हैं, जहाँ रथयात्रा के आगमन पर भगवान का हरिभक्ति से स्वागत किया जाएगा। ट्रस्ट के पदाधिकारियों से सेवाधिकार लेने के लिए लगातार लोग संपर्क कर रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि पूरा लुधियाना इस दिव्य सेवा का सौभाग्य प्राप्त करने को उत्सुक है।

भगवान श्री तिरुपति बाला जी के विग्रह के दर्शन के लिए श्रद्धालु भारी संख्या में पहुँच रहे हैं और अपने को धन्य महसूस कर रहे हैं। इसी क्रम में ट्रस्ट सदस्यों ने फिंडोक ग्रुप के हेमंत सूद को परिवार सहित निमंत्रण भेंट किया। सेवाधिकार ग्रहण करते हुए हेमंत सूद ने कहा—
“सच्चे भाव से जो भक्त रथ पर विराजमान श्री तिरुपति बाला जी के रथ को रस्सी से खींचता है, उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।”

निमंत्रण भेंट कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट पदाधिकारियों ने पार्षद रोहित सिक्का, समाजसेवी राकेश जैरथ बिट्टू, बसंत आर्ट के बसंत कुमार, आशु बसंत, अजय गुप्ता, दीपा गुप्ता, प्रवीन बंसल, रोमी बंसल, शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के चेयरमैन सुनील मेहरा सहित अनेक सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक प्रतिनिधियों को आमंत्रण दिया। सभी ने इसे अपना सौभाग्य बताया कि रथयात्रा के माध्यम से तिरुमला की पवित्र भूमि से भगवान श्री तिरुपति बाला जी, माँ पद्मावती और माँ भू देवी के दिव्य दर्शन उन्हें लुधियाना में प्राप्त होंगे।

रथयात्रा का स्वरूप अत्यंत भव्य रहेगा
ट्रस्ट सदस्यों ने जानकारी दी कि रथयात्रा मार्ग पर श्री तपकेश्वर महादेव महाआरती सेवा परिवार द्वारा पंडित सौरभ भारद्वाज, पंडित मनीश शास्त्री और पंडित गौतम वशिष्ठ के सानिध्य में शंखनाद, ढोल-नगाड़ों और खड़तालों की मंगल ध्वनि के बीच 1100 ज्योतियों से विशेष महाआरती की जाएगी।

रथयात्रा मार्ग को आकर्षक रंगोलियों, रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजे स्वागत द्वारों से सजाया जाएगा। विभिन्न मंदिर समितियाँ भजन-कीर्तन करते हुए रथयात्रा में सम्मिलित होंगी, जिससे पूरा मार्ग भक्तिरस से सराबोर रहेगा।

लुधियाना में यह रथयात्रा धार्मिक आस्था, भक्ति और सांस्कृतिक उत्सव का महान संगम बनने जा रही है।

Leave a Reply