Friday, December 12

60 साल के आमिर खान का परवान चढ़ा इश्क, GF गौरी के हाथ थामने से नहीं हिचकिचाए, जींस-टॉप में दिखीं यूनिक

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी लेडी लव गौरी स्प्रैट एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। हाल ही में दोनों कपिल शर्मा की फिल्म “किस किसको प्यार करूं 2” की स्क्रीनिंग में नजर आए, जहां उन्होंने हमेशा की तरह एक-दूजे का हाथ थामकर अपना प्यार जाहिर किया।

This slideshow requires JavaScript.

रेड कार्पेट पर ढोल की थाप और धांसू एंट्री
आमिर ने जैसे ही रेड कार्पेट पर कदम रखा, ढोल की थाप सुनकर खुद को रोक नहीं पाए और डांस करते हुए इवेंट में एंट्री ली। वहीं, गौरी का हाथ थामकर पोज देने का अंदाज सबकी नजरों को अपनी ओर खींच रहा था।

आमिर का सिंपल और क्लासी लुक
60 साल के आमिर ने ग्रे रंग की राउंड नेक टी-शर्ट को ब्लैक बैगी ट्राउजर के साथ पेयर किया और ब्लैक जैकेट पहनकर स्टाइल बढ़ाया। हाई एंकल शूज और चश्मा उनके लुक को और आकर्षक बना रहे थे।

गौरी का स्टाइलिश लेकिन सिंपल अंदाज
गौरी ब्लू बेलबॉटम डेनिम के साथ वाइट प्रिंटेड क्रॉप टॉप पहनकर स्टाइल में नजर आईं। उन्होंने वेलवेट ब्लेजर के साथ अपने लुक को क्लासी टच दिया। गोल्डन हूप्स इयररिंग्स और फ्लैट चप्पल पहनकर उन्होंने कंफर्ट को भी प्राथमिकता दी।

लवली कपल की तारीफ और प्रतिक्रियाएं
आमिर और गौरी को साथ देखकर फैन्स की तारीफों की कोई कमी नहीं रही। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ‘स्टनिंग एंड एडोरेबल कपल’ बता रहे हैं, वहीं कुछ ने उनकी रिलेशनशिप पर मजाकिया टिप्पणियां भी की।

ऐसा लगता है कि उम्र केवल एक नंबर है, क्योंकि 60 साल के आमिर खान का इश्क और गौरी का स्टाइलिश लुक दोनों ही इस इवेंट की सबसे बड़ी चर्चा बन गए।

Leave a Reply