Thursday, December 11

₹2,954 का निवेश, ₹12,801 की कमाई! आरबीआई की खुशखबरी ने निवेशकों को बनाया मालामाल

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड (SGB) में निवेश करने वालों के लिए बड़ी घोषणा की है। केंद्रीय बैंक ने 11 दिसंबर 2017 को जारी दो सीरीज के गोल्ड बॉण्ड के लिए रिडेम्पशन प्राइस 12,801 रुपये प्रति यूनिट तय किया है।

This slideshow requires JavaScript.

वहीं, उस समय इन बॉण्ड की कीमत केवल 2,954 रुपये प्रति यूनिट थी। इसका मतलब है कि निवेशकों को अपनी मूल पूंजी का चार गुना से अधिक रिटर्न मिल रहा है।

सिर्फ इतना ही नहीं, इन बॉण्ड पर निवेशकों को सालाना 2.5 प्रतिशत ब्याज भी लगातार मिलता रहा है, जिससे कुल रिटर्न और भी बढ़ गया है। RBI ने यह कीमत उन निवेशकों के लिए भी तय की है जो 2019-20 सीरीज-1 के बॉण्ड को समय से पहले रिडीम करना चाहते हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, यह निवेश एक सुरक्षित और उच्च लाभ देने वाला विकल्प साबित हुआ है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने समय पर निवेश किया।

नोट: निवेशक अब अपने बॉण्ड की राशि के साथ ब्याज समेत कुल रकम का आनंद उठा सकते हैं।

Leave a Reply