
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 का ऑक्शन अब बस कुछ ही दिन दूर है। 16 दिसंबर को अबु धाबी में होने वाली इस नीलामी में खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। करीब 1400 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए नाम दर्ज कराया था, जिनमें से 359 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने शॉर्टलिस्ट किया है।
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस बार ऑक्शन में दूसरे सबसे बड़े पर्स के साथ उतर रही है। टीम को कुल 9 खिलाड़ी खरीदने हैं, जिनमें 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। CSK के पास नीलामी के लिए कुल 43.4 करोड़ रुपये हैं।
CSK का मौजूदा स्क्वाड
एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), संजू सैमसन, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, उर्विल पटेल, नूर अहमद, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, खलील अहमद, रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, जेमी ओवरटन, गुरजापनीत सिंह, अंशुल कंबोज।
फोकस: विदेशी ऑलराउंडर
चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे ज्यादा जरूरत विदेशी ऑलराउंडर की है, जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सके। रविंद्र जडेजा और सैम करन के जाने के बाद यह स्लॉट खाली हो गया है। CSK ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और लियाम लिविंगस्टोन को अपने टारगेट में रख सकती है।
बैकअप तेज गेंदबाज
टीम के पास तेज गेंदबाजों के रूप में नाथन एलिस, मुकेश चौधरी, जेमी ओवरटन, गुरजपनीत सिंह और अंशुल कंबोज मौजूद हैं, लेकिन CSK को एक और बैकअप विदेशी पेसर की जरूरत है। ऑक्शन में गेराल्ड कोएट्जी, जैकब डफी, फजलहक फारुकी और मैट हेनरी जैसे खिलाड़ी विकल्प के तौर पर उपलब्ध होंगे।
स्पिन विभाग में कमी
स्पिनरों की फौज के लिए CSK के पास सिर्फ नूर अहमद और श्रेयस गोपाल ही बचे हैं। आर अश्विन के संन्यास और जडेजा के ट्रेंड होने के बाद CSK ऑक्शन में फिंगर स्पिनर को टारगेट कर सकती है। इसमें महीश तीक्षणा जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
इस ऑक्शन के परिणाम CSK की रणनीति और अगले IPL सीजन में टीम के प्रदर्शन को सीधे प्रभावित करेंगे। फैंस इस बार के ऑक्शन के लिए बेहद उत्साहित हैं और देखना चाहते हैं कि CSK किन नामों पर बड़ी बोली लगाएगी।