Thursday, December 11

म्यांमार में जुंटा सेना का बड़ा हमला: रखाइन प्रांत के अस्पताल पर हवाई हमला, 31 की मौत, 70 घायल

म्यांमार की सैन्य जुंटा ने गुरुवार की रात पश्चिमी रखाइन राज्य के म्राउक-यू शहर में एक अस्पताल को निशाना बनाते हुए बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में कम से कम 31 लोगों की मौत हुई और लगभग 70 लोग घायल हुए हैं। हमला ऐसे समय हुआ है जब जुंटा ने विद्रोहियों पर अपनी सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है और इस महीने होने वाले चुनावों से पहले नियंत्रण मजबूत करने का प्रयास कर रही है।

This slideshow requires JavaScript.

हमले का भयानक दृश्य

अस्पताल के एक मेडिकल कर्मी वाई हन आंग ने एएफपी को बताया कि रातभर बमबारी की गई। उन्होंने कहा, “स्थिति बहुत भयानक थी। अब तक 31 मौतों की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन संख्या और बढ़ सकती है। मलबे से 70 घायल लोग निकाले गए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है।”

जुंटा की लगातार सैन्य कार्रवाई

म्यांमार की सेना ने हाल के दिनों में लगातार हवाई हमले किए हैं। पिछले हफ्ते सगाइंग क्षेत्र में एक भीड़भाड़ वाली चाय की दुकान पर हवाई हमला किया गया था, जिसमें कम से कम 18 नागरिकों की मौत हुई और 20 लोग घायल हुए। सेना ने 28 दिसंबर 2025 को देश में चुनाव कराने की घोषणा की है, जिसे लड़ाई खत्म करने का प्रयास बताया जा रहा है। वहीं विद्रोही समूहों ने उन क्षेत्रों में चुनाव रोकने की कसम खाई है जिन पर उनका नियंत्रण है।

म्यांमार का गृहयुद्ध

देश में तीन साल से अधिक समय से गृहयुद्ध जारी है। 2021 के सैन्य तख्तापलट के बाद से हिंसा लगातार बढ़ी है। एक ओर सैन्य शासन है, जिसे जुंटा कहा जाता है, और दूसरी ओर विद्रोही गुट हैं। इस संघर्ष ने देश में बड़े पैमाने पर विस्थापन और मानवीय संकट पैदा कर रखा है।

Leave a Reply