Tuesday, December 9

गाजियाबाद में दिखे 17 साल के करण सिंह, 8 फीट 2 इंच की ऊंचाई ने खींची भीड़… लोग बोले—‘हे भगवान!’

गाजियाबाद। देश के सबसे लंबे किशोर करण सिंह को जब गाजियाबाद की सड़कों पर देखा गया, तो लोगों की आंखें आश्चर्य से फटी रह गईं। 8 फीट 2 इंच लंबे करण को देखने, उनके साथ सेल्फी लेने और हाथ मिलाने के लिए इतनी भीड़ जुट गई कि कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी थम गया। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

सहारनपुर निवासी करण फिलहाल मेरठ के एक फार्म हाउस में रहते हैं। वे भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित मोहित गुर्जर और समाजसेवी गौरव बंसल से मिलने गाजियाबाद पहुंचे थे। दोनों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए चांदी की राधा-कृष्ण प्रतिमा भेंट की।

दुनिया के सबसे लंबे इंसान बनने का लक्ष्य

करण सिंह इस समय दुनिया के दूसरे सबसे लंबे इंसान हैं। उनका कहना है कि उनका लक्ष्य मौजूदा रिकॉर्ड धारक तुर्की के सुल्तान कोसेन (49 वर्ष) को पीछे छोड़कर विश्व में सबसे लंबा इंसान बनना है।
करण बोले—“मैं अभी सिर्फ 17 साल का हूं, मेरी हाइट आगे और बढ़ेगी। जल्द ही मैं सुल्तान कोसेन को पछाड़ दूंगा।”

मां-बाप भी हैं असाधारण रूप से लंबे

करण की लंबी कद-काठी का राज उनके माता-पिता में भी नजर आता है।

  • पिता संजय सिंह की हाइट — 6.5 फीट
  • मां श्वेतलाना की हाइट — करीब 7 फीट, जो नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी और कोच रह चुकी हैं।

तीन विश्व रिकॉर्ड के धनी

करण सिंह अब तक तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुके हैं—

  • जन्म के समय 8.870 किलो वजन और 3 फीट 2 इंच लंबाई—दुनिया का सबसे लंबा नवजात
  • 8 साल की उम्र में 6.5 फीट लंबाई—दुनिया का सबसे लंबा बच्चा
  • 17 वर्ष की उम्र में 8 फीट 2 इंच हाइट—भारत का सबसे लंबा व्यक्ति

कपड़े और जूते भी मिलने मुश्किल

गाजियाबाद में शॉपिंग के दौरान करण को अपने साइज के कपड़े और जूते नहीं मिले। बाद में दुकानदार ने उनके पैरों का नाप लेकर 20 नंबर का खास जूता ऑर्डर पर तैयार करवाने की व्यवस्था की।

9 फीट के बिस्तर पर सोते हैं करण

करण ने बताया कि 8 साल की उम्र में ही वे 6.5 फीट के हो गए थे। अब 17 साल की उम्र में 8.2 फीट ऊंचे करण 9 फीट के बेड पर सोते हैं। वे इस समय कक्षा 12 के छात्र हैं और पढ़ाई के साथ अपनी सेहत पर भी खास ध्यान देते हैं।

Leave a Reply