
पणजी। गोवा के नाइट क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत के कुछ ही घंटे बाद क्लब के आरोपी मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा देश से फरार हो गए। दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका था, बावजूद इसके वे इंडिगो की उड़ान से थाइलैंड के फुकेत पहुँच गए। हैरानी की बात यह है कि देशभर में इंडिगो की कई उड़ानें कैंसल हुईं, लेकिन वही फ्लाइट—जिससे आरोपी भागे—समय पर उड़ान भर गई।
घटना के बाद गोवा पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई के इंटरपोल डिविजन से समन्वय बढ़ा दिया है। सभी प्रमुख एयरपोर्ट्स और पुलिस स्टेशनों पर दोनों आरोपियों की तस्वीरें भेजकर हाई अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली से हिरासत में लिए गए कर्मचारी
सोमवार को क्लब के संचालन से जुड़े कर्मचारी भरत कोहली को दिल्ली से हिरासत में लिया गया। प्रबंधक से पूछताछ में भरत का नाम सामने आया था। उसे पूछताछ के लिए गोवा ले जाया गया है। इसके अलावा “भोला” नाम के एक व्यक्ति को भी दिल्ली से पकड़ा गया है, जिसके क्लब मालिकों से संबंधों की जांच हो रही है।
आग के तुरंत बाद देश छोड़ने की पुष्टि
खुफिया ब्यूरो (BOI) द्वारा जारी लुकआउट सर्कुलर के बावजूद यह सामने आया है कि दोनों आरोपी 7 दिसंबर की सुबह 5:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6E 1073 से फुकेत रवाना हो गए थे। पुलिस द्वारा दिल्ली स्थित उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई, लेकिन दोनों वहां मौजूद नहीं थे। घर के बाहर नोटिस चिपकाकर पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया कि दोनों जांच से बचने की कोशिश कर रहे हैं।
नाइट क्लब हादसे में 25 की मौत
पणजी से 25 किलोमीटर दूर स्थित नाइट क्लब में शनिवार देर रात लगी आग में 20 कर्मचारियों और 5 पर्यटकों की मौत हो गई। मृतकों में चार दिल्ली के निवासी भी शामिल थे। सभी शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पाँच घायलों का इलाज गोवा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
लोकेशन बदलकर बच रहे हैं आरोपी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सौरभ और गौरव लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें विभिन्न स्थानों पर तैनात की गई हैं। गोवा पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द दोनों को पकड़ा जाएगा।
