
सुधेंद्र प्रताप सिंह, मनीष कुमार बागरी, जोधपुर: जोधपुर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में एक वकील और थाना प्रभारी के बीच हुई तीखी बहस का मामला अब तूल पकड़ गया है। यह घटना दुष्कर्म पीड़िता के बयान लेने के दौरान हुई, जिसमें वकील और पुलिसकर्मी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि थाना प्रभारी ने वकील को धमकी देते हुए धक्का भी मार दिया।
थाना प्रभारी ने वकील को दी धमकी:
वीडियो में देखा जा सकता है कि एडवोकेट भरत सिंह राठौड़ ने बिना वर्दी में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी से सवाल किया। इस पर थानाधिकारी हमीरसिंह ने कहा, “अभी 151 में बंद कर दूंगा, सारी वकालत निकल जाएगी।” महिला वकील के विरोध करने पर भी उन्होंने धमकी दी कि “लीगल-वीगल सब यहीं रह जाएगा। इसे 151 में बंद करो, शांतिभंग कर रहा है।”
वकीलों ने किया न्यायिक कार्य का बहिष्कार:
घटना की जानकारी मिलते ही एडवोकेट्स ने थाना परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू किया। वकीलों ने 2 दिसंबर को न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया और थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की।
हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान:
राजस्थान हाईकोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया और रिपोर्ट तलब की। पुलिस ने बताया कि किसी वकील को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले की जांच एडिशनल डिप्टी कमिश्नर पश्चिम को सौंपी गई है।
पुलिस कमिश्नर ने दी सफाई:
जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।