
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का शिकंजा कसता जा रहा है। समन उल्लंघन के आरोप में अब ED ने सीधे CJM (विशेष जिला न्यायालय) में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समन के बावजूद कार्रवाई में सहयोग नहीं कर रहे हैं और ईडी कार्यालय में पेश नहीं हो रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री को अब CJM कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखना पड़ सकता है।
इससे पहले हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा था। मंगलवार को हाईकोर्ट ने ईडी समन उल्लंघन मामले में उन्हें दी गई अंतरिम राहत रद्द कर दी थी। न्यायमूर्ति अनिल कुमार चौधरी की बेंच ने यह फैसला सुनाया और रांची की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट को केस की प्रक्रिया आगे बढ़ाने का निर्देश दिया।
वकीलों के अनुसार, हाईकोर्ट में झारखंड सरकार ने अंतरिम राहत बढ़ाने का अनुरोध किया था, लेकिन अदालत ने इसे स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया। अब CJM कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 28 नवंबर को निर्धारित की है। ऐसे में हेमंत सोरेन की मुश्किलें और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
यह मामला झारखंड में राजनीतिक हलचलों के बीच देश के नेताओं पर कानून की शिकंजा कसने का प्रतीक बन गया है।