Monday, December 1

सांवलिया सेठ मंदिर में निकला 36 करोड़ का छप्परफाड़ खजाना, गिनती अभी भी जारी

राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ खजाने का खुलासा किया है। दीपावली के दो महीने बाद मंदिर के भंडार कक्ष की गिनती में 36 करोड़ 13 लाख 60 हजार रुपए की नकदी मिली है, जिसमें विदेशी मुद्रा भी शामिल है। यह अब तक मंदिर के इतिहास का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

भंडार कक्ष की गिनती में विशेष व्यवस्था
मंदिर प्रशासन ने इस बार भंडार कक्ष की गिनती के लिए विशेष व्यवस्था की है। पहली बार गिनती सत्संग भवन में की जा रही है। इसमें लगभग 200 कर्मचारी दिन-रात 3 शिफ्ट में गिनती कर रहे हैं। सभी कार्यों पर सीसीटीवी और मैनुअल कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।

गिनती का रिकॉर्ड और बढ़ सकता है
सांवलिया सेठ मंदिर में हर महीने अमावस तिथि से एक दिन पहले गिनती की जाती है, लेकिन इस बार पिछली बार भंडार कक्ष नहीं खोला गया था। इस कारण दीपावली के दो महीने बाद गिनती की गई। अब तक भंडार की चार राउंड गिनती पूरी हो चुकी है और आंकड़ा 36 करोड़ 13 लाख 60 हजार रुपए तक पहुंच चुका है। मंदिर प्रशासन के अनुसार गिनती अभी जारी है, जिससे यह राशि और बढ़ सकती है।

चढ़ावे में शामिल हैं सोने-चांदी के आभूषण
गिनती के दौरान मंदिर में चढ़ावे के रूप में आने वाले सोने-चांदी के जेवर और विदेशी मुद्राओं को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है। यह घटना मंदिर और भक्तों के लिए गौरव और चर्चा का विषय बन गई है।

Leave a Reply