Monday, December 1

लालू-राबड़ी को खाली करना पड़ेगा 10 सर्कुलर रोड आवास, 20 साल पुरानी खट्टी-मीठी यादों से जुड़ा रहा है यह घर

पटना। विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार के बाद राजद और लालू परिवार के लिए एक और मुश्किल सामने आ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पटना स्थित उनके सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड खाली करने का नोटिस मिला है। अब उन्हें विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से 39, हार्डिंग रोड आवास आवंटित किया गया है। पिछले 20 वर्षों से यही आवास लालू परिवार का ठिकाना रहा है, जहां से उनकी राजनीतिक और पारिवारिक जीवन की कई महत्वपूर्ण घटनाएं जुड़ी हुई हैं।

सत्ता से बेदखली के बाद मिला था आवास

24 नवंबर 2005 को नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री आवास 1, अणे मार्ग खाली करना पड़ा था। उन्हें नया सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड आवंटित हुआ। हालांकि शुरुआत में राबड़ी देवी और लालू यादव यहां शिफ्ट नहीं होना चाहते थे। आवंटन के विरोध और मरम्मत कार्य के चलते उन्होंने समय पर सीएम हाउस खाली नहीं किया।

सख्त नोटिस के बाद बढ़ी चिंता

नियत समय पर आवास खाली न करने पर भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को सख्त चेतावनी भरा नोटिस भेजा। नोटिस में लिखा था—

“7 दिनों के अंदर आवास खाली करें, अन्यथा जबरन बेदखल किया जा सकता है।”

नोटिस की भाषा से लालू यादव नाराज हो गए। उनका आरोप था कि नीतीश सरकार बदले की भावना से काम कर रही है और एक महिला पूर्व मुख्यमंत्री के साथ अनुचित व्यवहार किया जा रहा है।

सीएम आवास में ‘जादू-टोना’ विवाद

जब नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग में प्रवेश किया, तो उन्हें दीवारों में पुड़िया और मिट्टी हटाए जाने जैसे अजीब मामले मिले। इस पर लालू यादव ने हंसते हुए कहा था—

“हम मुख्यमंत्री आवास में भूत छोड़कर आए हैं।”

यह बयान उस समय खूब सुर्खियों में रहा।

10 सर्कुलर रोड: खुशियों का केंद्र

यह आवास लालू-राबड़ी परिवार की कई उपलब्धियों का साक्षी रहा—

  • यहीं से 2013 में तेजस्वी और तेजप्रताप की राजनीति में एंट्री हुई
  • 2015 में तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री बने
  • तेजप्रताप को मंत्री पद मिला
  • मीसा भारती को राज्यसभा भेजा गया
  • 2024 में मीसा पाटलिपुत्र से सांसद बनीं
  • राबड़ी देवी यहीं रहते हुए नेता प्रतिपक्ष बनीं

लालू यादव ने अपनी राजनीतिक विरासत दूसरी पीढ़ी को इसी घर से सौंपी।

घर की खट्टी यादें भी कम नहीं

जहां यह आवास खुशियों का प्रतीक रहा, वहीं कई दर्दनाक घटनाओं का गवाह भी बना—

  • तेज प्रताप की शादी के बाद तलाक का विवाद
  • बहू ऐश्वर्या राय की मारपीट के आरोप
  • 2025 में राजद की हार के बाद रोहिणी आचार्य का घर छोड़ते समय भावुक होकर आरोप लगाना

अब विदाई तय

सरकारी नोटिस के बाद साफ है कि लालू-राबड़ी परिवार को अब यह आवास छोड़ना पड़ेगा। नया आवास मिलने के बाद जल्द ही शिफ्टिंग प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

राजनीतिक और पारिवारिक उतार-चढ़ाव का केंद्र रहा 10 सर्कुलर रोड, लालू परिवार के लिए सचमुच कभी खुशी कभी गम वाला आशियाना साबित हुआ है।

Leave a Reply