Tuesday, November 25

जबलपुर में पति ने पत्नी को सड़क पर बेरहमी से पीटा, सीसीटीवी फुटेज खड़े कर देंगे रौंगटे

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में घमापुर थाना क्षेत्र के लालमाटी इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पति ने बीच सड़क पर अपनी पत्नी प्रीति श्रीवास्तव को लात-घूंसे और पत्थरों से पीटा। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने पुलिस को कार्रवाई के लिए सक्रिय कर दिया।

पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
पीड़ित महिला प्रीति ने अपने पति और ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ससुराल के लोग उन्हें घर से निकालना चाहते थे और पति ने उनके साथ मारपीट की। पीड़ित महिला ने कहा कि वह अपने पति से कोई संपत्ति नहीं चाहती और आरोपी अक्सर शराब पीकर हिंसा करता था।

जनसुनवाई में भी शिकायत दर्ज
प्रीति श्रीवास्तव ने कलेक्टर की जनसुनवाई में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि जिस घर में ससुराल के लोग रहते हैं, वह उनके पिता का है, लेकिन धोखे से इसे अपने नाम करवा लिया गया और उन्हें घर से निकाल दिया गया। महिला के दो बच्चे भी हैं और वह सुरक्षित वातावरण की मांग कर रही हैं।

पुलिस ने किया गिरफ्तार
घमापुर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति नीरज श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि केस दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है और महिला को थाने में सुरक्षा और आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।

भारी चोटें और लंबी प्रताड़ना
महिला के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। आरोप है कि शादी के 16 साल बाद से ही प्रीति श्रीवास्तव अपने पति और ससुराल से प्रताड़ना झेल रही थीं। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और अतिरिक्त साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह मामला घरेलू हिंसा और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की गंभीरता को दर्शाता है और इसे लेकर प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply