Wednesday, January 28

BAFTA 2026 नॉमिनेशन का ऐलान ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ को सबसे अधिक 14, ‘सिनर्स’ को मिले 13 नामांकन

 

This slideshow requires JavaScript.

लंदन/मुंबई। ऑस्कर 2026 के बाद अब ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (BAFTA) 2026 के नॉमिनेशन की घोषणा कर दी गई है। मंगलवार को जारी सूची में पॉल थॉमस एंडरसन के निर्देशन में बनी लियोनार्डो डिकैप्रियो स्टारर फिल्म ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ सबसे आगे रही, जिसे कुल 14 श्रेणियों में नामांकन मिला है।

 

वहीं, ऑस्कर 2026 में रिकॉर्ड 16 नामांकन हासिल करने वाली रायन कूगलर की फिल्म ‘सिनर्स’ को BAFTA में 13 कैटेगरीज में नॉमिनेशन मिला है। इसके अलावा क्लो झाओ की ‘हैमनेट’ और जोश सफ्डी की ‘मार्टी सुप्रीम’ को 11-11 नामांकन प्राप्त हुए हैं।

 

भारतीय फिल्म को भी मिली जगह

 

भारत के लिए खास बात यह रही कि फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी मणिपुरी फिल्म ‘बूंग’ को बेस्ट चिल्ड्रन एंड फैमिली फिल्म कैटेगरी में नामांकन मिला है।

 

बेस्ट फिल्म की रेस

 

BAFTA 2026 में बेस्ट फिल्म श्रेणी में जिन फिल्मों को नामांकन मिला है, उनमें

‘वन बैटल आफ्टर अनदर’, ‘हैमनेट’, ‘मार्टी सुप्रीम’, ‘सिनर्स’ और नॉर्वेजियन फैमिली ड्रामा ‘सेंटिमेंटल वैल्यू’ शामिल हैं।

 

बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस कैटेगरी

 

बेस्ट लीडिंग एक्टर की दौड़ में रॉबर्ट अरामायो, टिमोथी शैलेमे, लियोनार्डो डिकैप्रियो, एथन हॉक, माइकल बी. जॉर्डन और जेसी प्लीमन्स के बीच मुकाबला है।

 

वहीं बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में जेसी बकले, रोज बर्न, केट हडसन, चेज़ इन्फिनिटी, रेनेट रेन्सवे और एमा स्टोन को नामांकन मिला है।

 

22 फरवरी को होंगे विजेताओं के नाम

 

BAFTA 2026 अवॉर्ड्स के विजेताओं का ऐलान 22 फरवरी को लंदन में आयोजित समारोह में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित समारोह की मेजबानी अभिनेता एलन कमिंग करेंगे।

ब्रिटिश फिल्म इंडस्ट्री के इन अवॉर्ड्स को ऑस्कर से पहले एक अहम संकेतक माना जाता है। गौरतलब है कि ऑस्कर 2026 अवॉर्ड्स की घोषणा 15 मार्च 2026 को की जाएगी।

 

BAFTA 2026 के नॉमिनेशन से साफ है कि इस साल वैश्विक सिनेमा में राजनीतिक, पारिवारिक और सामाजिक विषयों पर बनी फिल्मों का दबदबा देखने को मिल रहा है।

 

Leave a Reply