Wednesday, January 28

मंडला में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 20 लाख रुपए का गांजा बरामद, ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को छलने की कोशिश की

मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपए से अधिक मूल्य का गांजा बरामद किया है। जिले की अंजनिया पुलिस चौकी ने यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टीम (ANTF) से प्राप्त पुख्ता सूचना के आधार पर की।

This slideshow requires JavaScript.

पूछताछ में खुला राज
चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवीण शर्मा ने बताया कि राजस्थान पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक के जरिए अवैध गांजा ले जाया जा रहा है। जब राजस्थान के झालावाड़ जिले से आ रहे ट्रक को रोका गया, तो वाहन से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। इसके बाद ड्राइवर से कड़ी पूछताछ की गई, तो उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि वह ओडिशा से राजस्थान गांजा लेकर जा रहा था, लेकिन पुलिस चेकिंग की आशंका के चलते उसने माल मंडला जिले के अंजनिया क्षेत्र में छिपा दिया था।

झाड़ियों में छिपाई गई गांजे की बोरियां
सूचना मिलने के बाद अंजनिया पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मटरू ढाबा के पास पुलिया के समीप झाड़ियों में छिपाई गई बोरियों की तलाशी के दौरान कुल 40 किलो 38 ग्राम गांजा बरामद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 20 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
अंजनिया पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांजा छिपाने वाला ट्रक चालक राजेंद्र राजस्थान के बारां जिले का रहने वाला है। पुलिस की अलग-अलग टीमें इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान रवाना हो गई हैं।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि अंतरराज्यीय स्तर पर नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी भी सूरत में मादक पदार्थों की तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply