
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिहार के पटना निवासी मोहम्मद महफूज ने फेसबुक पर ‘तरुण पैकरा’ नाम से फर्जी आईडी बनाकर हिंदू लड़कियों को अपना निशाना बनाया। आरोपी ने खुद को बिलासपुर रेलवे में पोस्टेड अधिकारी बताया, जबकि असल में वह पटना में एक साधारण कपड़े की दुकान में काम करता था।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मोहम्मद ने सरगुजा क्षेत्र की तीन लड़कियों को शादी और नौकरी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। उसने अंबिकापुर की दो लड़कियों और जशपुर के कांसाबेल की एक लड़की को अपने जाल में फंसाया।
मामला तब उजागर हुआ जब एक युवती ने युवक के फर्जी व्यवहार को समझा और होशियारी दिखाते हुए उसका मोबाइल चेक किया। उसके बैग में असली आधार कार्ड मिलने पर उसका असली नाम और पहचान सामने आई। युवती ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
जांच में पता चला कि मोहम्मद ने एक युवती से 54 हजार रुपये की ठगी भी की, जो एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करती थी। आरोपी रात में सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों से संपर्क करता और खुद को रेलवे अधिकारी बताकर विश्वास जीतता था।
घटना के खुलासे के बाद हिंदू संगठनों के लोग थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
यह मामला लव जिहाद और सोशल मीडिया पर बढ़ते फर्जी प्रोफाइल के खतरों की तरफ गंभीर चेतावनी है।