Thursday, January 22

दिल्ली में दिनदहाड़े दिल दहला देने वाली हत्या, कानून-व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

नई दिल्ली।
देश की राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े हुई एक नृशंस हत्या ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मंगोलपुरी इलाके में बुधवार शाम चार से पांच युवकों ने एक 25 वर्षीय युवक को सरेआम दौड़ा-दौड़ाकर चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

This slideshow requires JavaScript.

मृतक की पहचान मंगोलपुरी निवासी आकाश के रूप में हुई है, जो ठेले पर सामान बेचकर अपना जीवनयापन करता था। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर बेखौफ होकर आकाश के पीछे दौड़ते हैं और उस पर लगातार चाकू से वार करते रहते हैं। जान बचाने के लिए आकाश चीखता-चिल्लाता रहा और राहगीरों से मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन भय के कारण कोई भी आगे नहीं आया।

फुटेज के अनुसार, आकाश ने जान बचाने के लिए एक घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन मकान के बाहर खड़े व्यक्ति ने डर के मारे दरवाजा बंद कर लिया। आकाश दरवाजे को पकड़े रहा, इसी दौरान हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए। जब हमलावरों को यकीन हो गया कि आकाश की मौत हो चुकी है, तो वे मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद एक बुजुर्ग डंडा लेकर बाहर आया, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सादतपुर इलाके में भी उधार दिए गए 50 हजार रुपये वापस मांगने पर एक व्यक्ति की पेंचकस से हत्या कर दी गई थी। लगातार हो रही ऐसी वारदातों से राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं और आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

 

Leave a Reply