
15 नवम्बर 2025, मुंबई: ‘बिग बॉस 19’ के मिड-वीक एविक्शन में जब मृदुल तिवारी को घर से बाहर कर दिया गया, तो घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स भावुक हो गए थे, लेकिन खासतौर पर गौरव खन्ना का दिल बुरी तरह टूट गया था। मृदुल के घर से बाहर जाते समय गौरव ने उन्हें एक खास चीज दी थी, जिसे लेकर अब मृदुल ने एक बड़ा खुलासा किया है।
मृदुल ने बताया कि गौरव खन्ना ने उन्हें जो चीज दी, वह एक रिंग नहीं थी, जैसा कि बहुत से दर्शकों ने अनुमान लगाया था। मृदुल ने ‘इंस्टेंट बॉलीवुड’ से बातचीत में खुलासा किया कि गौरव ने उन्हें इलायची दी थी। उन्होंने बताया, “गौरव भाई हमेशा इलायची खाते रहते थे और उनकी जेब में पड़ी हुई थी। उन्होंने मुझसे कहा कि अभी उनके पास और कुछ नहीं है देने के लिए, तो ये इलायची ले जा। मैं आज भी वह इलायची संभाल कर रखे हुए हूं और उसे पैक करके रखा है, ताकि यह गौरव भाई की निशानी बनी रहे।”
गौरव खन्ना ने मृदुल तिवारी का नाम लिया कैप्टन बनने पर
हाल ही में जब गौरव खन्ना घर के नए कैप्टन बने, तो उन्होंने माइक पर मृदुल तिवारी का नाम लिया और कहा, “मृदुल, मैं कैप्टन बन गया।” यह पल फैंस के लिए भावुक कर देने वाला था। इस पर मृदुल ने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा था, क्योंकि गौरव भाई मुझे बहुत प्यार करते हैं। वह काफी इमोशनल इंसान हैं। घर में मैं सिर्फ गौरव भाई को ही मिस कर रहा हूं।”
मृदुल तिवारी के एविक्शन से गुस्से में फैंस
मृदुल के एविक्शन के बाद उनके फैंस और यूजर्स काफी गुस्से में थे। कई लोगों ने मेकर्स पर आरोप लगाया कि मृदुल का एविक्शन बहुत ही अनफेयर था। उन्होंने अभिषेक बजाज, बसीर अली और मृदुल के नाम का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया। खुद मृदुल ने भी अपने एविक्शन को लेकर बताया कि वह इस निर्णय से बहुत निराश थे और शो से बाहर आते वक्त उन्हें झटका लगा था।
मृदुल तिवारी के बारे में फैंस का गुस्सा साफ दिखा और सोशल मीडिया पर उनका समर्थन जारी रहा। अब मृदुल अपने घर लौटने के बाद गौरव खन्ना और अन्य साथियों को मिस कर रहे हैं, लेकिन वह अपनी यात्रा से खुश हैं और परिवार और दोस्तों से मिलकर राहत महसूस कर रहे हैं।