Wednesday, January 21

अभिषेक बच्चन बने यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग की टीम के मालिक, चाहते हैं विराट कोहली की एंट्री

 

This slideshow requires JavaScript.

सिडनी: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कबड्डी और फुटबॉल टीमों के बाद अब क्रिकेट टीम का भी मालिकाना हक हासिल कर लिया है। अभिषेक ने यूरोप की नई और महत्वाकांक्षी लीग यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग (ETPL) में अपनी टीम खरीदी है।

 

लीग में अन्य टीमों के मालिकों में शामिल हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान स्टीव वॉ, विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर नाथन मैकुलम और काएल मिल्स।

 

अभिषेक ने 26 अगस्त से शुरू हो रहे ETPL के पहले सीजन में विराट कोहली जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की टीम में शामिल होने की इच्छा जताई है। हालांकि, फिलहाल BCCI के नियमों के कारण यह संभव नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट से पहले विदेशी लीग में खेलने पर रोक लगाई है।

 

अभिषेक ने कहा, “विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की ETPL में मौजूदगी गजब का काम करेगी। फिलहाल यह संभव नहीं है, लेकिन कुछ भी असंभव नहीं होता। आप हमेशा अपनी लीग में बेस्ट प्लेयर्स की मौजूदगी चाहते हैं।”

 

विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है, लेकिन टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। वनडे से रिटायरमेंट लेने के बाद ही वे ETPL में खेल पाएंगे। 37 साल के कोहली की फॉर्म और क्रिकेट खेलने के जज्बे को देखते हुए उनके रिटायरमेंट की संभावना फिलहाल नहीं है।

 

ETPL के पहले सीजन के मैच दो देशों में खेले जाएंगे। एक वेन्यू आयरलैंड की राजधानी डबलिन और दूसरा नीदरलैंड्स रहेगा। नीदरलैंड्स में एमस्टर्डम, एडिनबर्ग और बेलफास्ट पहले ही तय किए जा चुके हैं। अभी तीन और टीमों का नाम और बेस सिटी तय होना बाकी है।

 

लीग में पहले ही तीन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल मार्क्यू प्लेयर्स के तौर पर शामिल किए जा चुके हैं। ETPL को क्रिकेट स्कॉटलैंड और रॉयल डच क्रिकेट एसोसिएशन का समर्थन प्राप्त है और इसे यूरोपीय देशों में क्रिकेट के विस्तार के लिए अहम माना जा रहा है।

 

Leave a Reply