
मुंबई: बॉलीवुड की स्टाइल आइकन मलाइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने ब्लैक स्कर्ट और जैकेट पहनकर ऐसा स्टाइलिश फोटोशूट कराया कि फैंस उनके जलवे देखकर तारीफ किए बिना रह नहीं पाए। 50 की उम्र में भी मलाइका ने कई कुंवारी लड़कियों को टक्कर दे दी और साबित किया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।
मलाइका ने इस बार ब्लैक कलर की हाई वेस्ट मिड लेंथ स्कर्ट के साथ कॉन्टोर्ड फिट जैकेट पहनी। जैकेट की क्रॉप लेंथ और हाथ से की गई एम्बेलिशमेंट उनके लुक को और यूनिक बना रही थी। आउटफिट का ब्रांड Chorus World है और इसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये है।
मलाइका ने अपने लुक को ब्लैक हील्स और मिनिमल जूलरी के साथ कंप्लीट किया। प्लेन ब्लैक आउटफिट के बावजूद उनका स्टाइल, अदा और आत्मविश्वास उन्हें बेहद आकर्षक और ग्लैमरस बना रहे थे।
स्टाइल टिप्स देते हुए मलाइका ने बताया कि स्कर्ट पहनते समय फिटेड टॉप, क्रॉप टॉप या जैकेट का इस्तेमाल करें। बेल्ट और जूलरी से लुक को शार्प और कंप्लीट किया जा सकता है। इसके अलावा, ठंड में स्कर्ट के साथ स्वेटर या जैकेट पहनना भी स्टाइलिश दिखता है।
मलाइका अरोड़ा का यह लुक दर्शाता है कि उम्र के साथ फैशन का मजा लेना कोई बंधन नहीं है, बल्कि आत्मविश्वास और सही स्टाइलिंग से हर उम्र में ग्लैमर बिखेरा जा सकता है।