
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अनोखी पहल चर्चा में है। केंद्र और प्रदेश सरकार के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ विजन को जमीन पर उतारने के लिए जिला प्रशासन ने ‘DM खीरी की पाठशाला’ योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बेटियों की पढ़ाई केवल स्कूल तक सीमित न रहे, बल्कि घर पर भी उचित संसाधन और माहौल उपलब्ध हो।
सोमवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और जनप्रतिनिधियों ने परिषदीय स्कूलों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की 9,000 छात्राओं को ‘विद्यादायिनी पोटली’ वितरित की। इस पोटली में व्हाइट बोर्ड, स्टडी टेबल, मार्कर, डस्टर और अन्य अध्ययन सामग्री शामिल थी। इसके जरिए बेटियों को घर पर अपनी छोटी पाठशाला बनाने और पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जाएगा।
पहला चरण और चयनित छात्राएं
‘DM खीरी की पाठशाला’ के पहले फेज में काउंसिल स्कूलों की 6,798 टॉपर छात्राओं, ‘वॉल ऑफ ड्रीम्स’ में 51 छात्राओं और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की 2,151 बेटियों को पोटली दी गई। काउंसिल स्कूलों में कक्षा 6, 7 और 8 की दो-दो टॉपर बेटियों को पोटली सौंपी गई। कुल 9,000 पोटलियों की लागत 19.8 लाख रुपये है।
डीएम और जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया उत्साह
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, राजापुर में आयोजित मेगा इवेंट में विधायक सदर योगेश वर्मा और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने पोटलियों का वितरण किया। डीएम ने कहा कि जब बेटियां घर पर भी पढ़ेंगी, तो उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत होगी। शिक्षा के जरिए वे आत्मनिर्भर बनेंगी और समाज में नई रोशनी फैलाएंगी।
विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि डीएम की दूरदर्शिता और सक्रिय पहल ने हर लड़की के घर में ज्ञान का दीपक जलाने का अवसर दिया है। अन्य जनप्रतिनिधियों में विधायक सौरभ सिंह ‘सोनू’, निघासन विधायक शशांक वर्मा, विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह और पलिया विधायक रोमी साहनी शामिल रहे।
‘वॉल ऑफ ड्रीम्स’ में बेटियों ने दिखाई कल्पना
मेगा इवेंट में ‘वॉल ऑफ ड्रीम्स’ बनाया गया, जिसमें छात्राओं ने अपने सपनों को रंगीन पोस्टरों पर प्रस्तुत किया। प्रशासन ने इनमें से चुनिंदा पोस्टरों को ‘वॉल ऑफ ड्रीम्स’ में प्रदर्शित किया, जिससे यह शिक्षा और कल्पना का आकर्षण केंद्र बन गया।
‘DM खीरी की पाठशाला’ योजना के तहत यह पहल लगातार जारी रहेगी और हर बेटी तक शिक्षा का प्रकाश पहुँचाने का संकल्प लिया गया है।