Tuesday, January 20

झाबुआ के ‘महाराज नो मेलो’ में बड़ा हादसा: ‘ड्रैगन झूला’ टूटने से 14 छात्राएं घायल, दो की हालत गंभीर

 

This slideshow requires JavaScript.

झाबुआ (एमपी): मध्य प्रदेश के झाबुआ में सोमवार शाम प्रसिद्ध सांस्कृतिक मेले ‘महाराज नो मेलो’ में बड़ा हादसा हो गया। मेले में चल रहे ‘ड्रैगन झूला’ के अचानक टूट जाने से 14 बच्चे घायल हो गए, जिनमें 13 छात्राएं और एक छात्र शामिल हैं। घायल बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से दो छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झूला तेज गति से नीचे आ रहा था और अचानक भरभराकर गिर गया। झूला गिरते ही मेले में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोग घायल बच्चों को तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने में जुट गए।

 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, झूला पुराना था और उसमें क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया गया था। इस वजह से झूला असंतुलित हो गया और हादसा घटित हुआ।

 

प्रशासन ने संभाली स्थिति

 

घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कलेक्टर नेहा मीणा ने मीडिया को बताया कि घायल छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि दो छात्राओं की हालत गंभीर है और जरूरत पड़ने पर उन्हें ICU में स्थानांतरित किया जा सकता है।

 

जांच के निर्देश दिए गए

 

कलेक्टर ने घटना की गहन जांच के निर्देश देते हुए टीम का गठन किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि झूला संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही या सुरक्षा मानकों की अनदेखी पाई गई, तो आयोजकों और संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply