
इंदौर (एमपी): मध्य प्रदेश के इंदौर में कनाड़िया पुलिस ने हाई-प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए भोपाल निवासी बिल्डर अबान शकील को गिरफ्तार किया। अबान की निशानदेही पर ‘वैभव शर्मा उर्फ़ बाबा’ सहित चार आरोपी पकड़े गए हैं। जांच में रतलाम स्थित फार्म हाउस और न्यू ईयर पार्टी से जुड़े वीडियो भी बरामद हुए हैं, जिनसे इस रैकेट में जुड़े अन्य बड़े नामों का खुलासा होने की संभावना है।
थार गाड़ी से ड्रग्स बरामद
पुलिस ने बताया कि अबान शकील को फीनिक्स मॉल के सामने अपनी थार गाड़ी में लगभग 5.5 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत पूछताछ में अबान ने वैभव शर्मा और अन्य के नाम बताए। इसके बाद वैभव शर्मा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से कुल 10.5 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई।
31 दिसंबर की पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने गिरफ्तारी से पहले रतलाम स्थित फार्म हाउस में पार्टी की थी। यह फार्म हाउस दानिश नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है, जहां ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ। पुलिस ने युवतियों के मोबाइल फोन से पार्टी के वीडियो भी बरामद किए हैं, जिनमें 31 दिसंबर को हुई पार्टी में एमडी ड्रग्स का इस्तेमाल और अबान शकील, वैभव शर्मा व अन्य युवतियां नजर आईं।
रतलाम से जुड़े नए संकेत
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पूरे मामले की जांच तेज़ी से चल रही है। रतलाम में एक और पार्टी के संबंध में भी आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस साइबर फॉरेंसिक लैब के माध्यम से मोबाइल डेटा रिकवर कर रही है और सभी इनपुट की सत्यता की जांच की जा रही है। जांच के दौरान नए नाम और नेटवर्क की जानकारी सामने आ रही है, जिसे पुलिस धीरे-धीरे जोड़ रही है।