Monday, January 19

राजस्थान में मौसम ने फिर बदली करवट, जयपुर में बादलों का डेरा, 22 जनवरी से बारिश की चेतावनी

जयपुर (पुलकित सक्सेना): राजस्थान में ठंड की कड़ाके वाली धार अभी थमने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को जयपुर में दोपहर के समय अचानक सूरज गायब हो गया और आसमान में बादलों का पहरा छा गया। मौसम विभाग ने इसी बीच राज्यवासियों के लिए नया अलर्ट जारी किया है।

This slideshow requires JavaScript.

मौसम विभाग के अनुसार, 22 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जो अपने साथ बारिश और कोहरा लेकर आएगा। जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग तथा शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में 22 और 23 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की संभावना है। यह बारिश रबी की फसलों के लिए फायदेमंद मानी जा रही है।

तापमान में भारी उतार-चढ़ाव

पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाली का जवाई बांध 30.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म इलाका रहा, जबकि नागौर 7 डिग्री के साथ राज्य का सबसे ठंडा क्षेत्र बना। शेखावाटी और पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में रात के समय गलन वाली ठंड बरकरार है।

20-21 जनवरी को कोहरे का असर

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 20 और 21 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। इससे सुबह के समय दृश्यता कम रह सकती है, जिससे हाईवे और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है।

बारिश से पहले थोड़ी राहत, बाद में ठंड का असर

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में 22 और 23 जनवरी को आंशिक बढ़ोतरी होगी, जिससे फिलहाल ठंड में थोड़ी राहत मिलेगी। लेकिन बारिश के बाद तापमान फिर तेजी से गिरने की संभावना है, जिससे ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बन सकती है।

राजस्थान के मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है और किसानों तथा आम जनता को मौसम से जुड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत है।

 

Leave a Reply