Monday, January 19

ग्रीनलैंड, वेनेजुएला और ईरान के बाद डोनाल्ड ट्रंप का फोकस अब कनाडा पर

 

This slideshow requires JavaScript.

 

वॉशिंगटन/कनाडा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल के हफ्तों में कनाडा पर अपनी निगाहें गहरा दी हैं। यह कदम ऐसे समय में आया है, जब ट्रंप पहले ही ग्रीनलैंड, वेनेजुएला और ईरान जैसे देशों के साथ तनावपूर्ण संबंधों को लेकर सुर्खियों में हैं।

 

एनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप को आर्कटिक क्षेत्र में कनाडा की सुरक्षा क्षमता पर चिंता है। उनका मानना है कि चीन और रूस जैसे देशों के बढ़ते प्रभाव के सामने कनाडा कमजोर दिखाई दे रहा है। इसीलिए ट्रंप निजी तौर पर चाहते हैं कि कनाडा अपनी रक्षा क्षमता और खर्च में बढ़ोतरी करे।

 

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल कनाडा पर किसी सैन्य कार्रवाई या आक्रामक कदम की कोई योजना नहीं है। मुख्य विचार कनाडा के साथ समझौता कर उसकी उत्तरी सीमा की सुरक्षा को मजबूत करने का है।

 

कनाडा ने हाल ही में चीन के साथ अपने संबंधों को बेहतर करने पर जोर दिया है। वहीं ट्रंप की यह पहल ‘मोनरो डॉक्ट्रिन’ के अनुरूप है, जिसमें पश्चिमी गोलार्ध में अमेरिकी प्रभाव को बढ़ाने पर जोर दिया जाता है।

 

अमेरिकी अधिकारी स्पष्ट कर चुके हैं कि डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल कनाडा को अमेरिका में शामिल करने जैसे किसी कदम पर विचार नहीं कर रहे हैं, बल्कि सुरक्षा और रणनीतिक साझेदारी को प्राथमिकता दी जा रही है।

 

 

Leave a Reply