Saturday, January 17

ट्रंप अहंकारी राजा, 1000 हाथियों से स्वागत करें: फरीद जकारिया ने बताया भारत-अमेरिका रिश्तों को सुधारने का तरीका

वॉशिंगटन: अमेरिका के दिग्गज पत्रकार फरीद जकारिया ने डोनाल्ड ट्रंप की भारत नीति और पाकिस्तान को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप की सोच एक अहंकारी राजा जैसी है, लेकिन भारत-अमेरिका संबंध सुधारने की पहल प्रधानमंत्री मोदी को करनी होगी।

This slideshow requires JavaScript.

बरखा दत्त को दिए इंटरव्यू में फरीद जकारिया ने बताया कि ट्रंप को तारीफ और भव्य स्वागत पसंद है। उन्होंने कहा, “उन्हें 1000 हाथियों, महाराजाओं, अंबानी-अडानी के साथ शानदार दावत दीजिए!” जकारिया ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों में हुए नुकसान की भरपाई अभी भी संभव है, लेकिन इसके लिए मोदी को ही पहल करनी होगी।

ट्रंप से कैसे बढ़ा सकते हैं भारत का फायदा

फरीद जकारिया ने कहा कि ट्रंप बहुत अच्छी तरह समझते हैं कि उनके हाथ में कौन सा कार्ड है और कहां उन्हें बढ़त मिल सकती है। चीन के खिलाफ लगाए गए टैरिफ और उसकी प्रतिक्रिया के उदाहरण के जरिए उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्रंप अपनी शक्ति का इस्तेमाल पूरी समझदारी से करते हैं। जकारिया ने चेताया कि भारत को ट्रंप से किसी तरह की रियायत की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

पाकिस्तान को लेकर फरीद जकारिया की चिंता

पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर को ट्रंप लुभाने में सक्षम बताया गया है। जकारिया ने कहा, “पेंटागन पाकिस्तान को चीन की शाखा के रूप में देखता है। भारत को पेंटागन और विदेश मंत्रालय के साथ मजबूत संबंध बनाने पर ध्यान देना होगा।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की कोशिशें वास्तविक अंतरराष्ट्रीय शक्ति संतुलन को बदल नहीं सकतीं।

फरीद जकारिया की राय में, भारत को अपने कूटनीतिक और सैन्य संबंधों को मजबूत करते हुए ट्रंप जैसी अहंकारी सोच वाले नेताओं के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी।

 

Leave a Reply