
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कटरा बाजार निवासी 35 वर्षीय सराफा व्यापारी राहुल सोनी दो दिन पहले लापता हो गए थे। परिजनों और पुलिस की तलाश के बाद उनका शव बुधवार दोपहर पगारा के जंगल में बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार, मृतक को पहले कहीं और हत्या कर जंगल में फेंका गया था। घटना स्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर उनकी मोटरसाइकिल भी मिली। नृशंस वारदात के बाद रात में सियारों ने शव को बुरी तरह नोच लिया, जिससे शरीर के कई हिस्सों की त्वचा क्षत-विक्षत हो गई।
टीकमगढ़ एसडीओपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।
जिले में लगातार हो रही हत्याओं ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले मंगलवार को जतारा थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक की हत्या हुई थी, जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया।
सराफा व्यापारियों और आमजन में भय और असुरक्षा का माहौल है। पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए विशेष टीम गठित की है।