
इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने इतने पाप किए हैं कि सिर के बाल भी कम पड़ जाएं। यदि लाशों की राजनीति करने आओगे तो इंदौर कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।”
लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग आपदा को भी राजनीतिक अवसर के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने साफ किया कि बीते हालातों में सरकार ने पूरी संवेदनशीलता के साथ पीड़ा महसूस की है, और इस समय जनता के साथ खड़ा होना जरूरी था, न कि राजनीति करना।
मोहन यादव ने कांग्रेस को सख्त चेतावनी दी कि “इंदौर के विकास के रास्ते में आपदा में अवसर तलाशने वाली ओछी राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सकारात्मक विरोध रखो, लेकिन लाशों पर राजनीति नहीं।”
मुख्यमंत्री ने इंदौर के सफाई कर्मियों और शहर के विकास का भी जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इंदौर की जनता और मेहनती लोगों का अपमान किया। उन्होंने कहा, “क्या आपके घर की मां, बहन या बेटी रात दो बजे सड़क पर सफाई कर सकती है? यह इंदौर के हमारे सफाईकर्मी हैं, उनका मजाक उड़ाना शर्म की बात है।”
कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह आंदोलन पीछे से समर्थकों के सहयोग से चलता था, और पुराने पत्रकारों ने इसे सही दिशा दी।