
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक महिला को बेटे की मॉडलिंग प्रमोशन का झांसा देकर 1.85 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुई ठगी:
सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस मोहल्ले की रहने वाली सौम्या चौहान ने पुलिस को तहरीर दी कि 9 दिसंबर को फेसबुक पर उन्हें ‘टिनी वंडर’ नामक ग्रुप मिला। इस ग्रुप में बच्चों की मॉडलिंग और प्रमोशन के साथ प्रॉफिट का भी जिक्र था। विश्वास होने पर सौम्या ने ठगों के बताए गए खाते में 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए और अपने बच्चे की फोटो भी भेज दी।
इसके बाद ठगों ने टेलीग्राम लिंक भेजा, जिसमें सौम्या को होटल प्रमोशन का टास्क पूरा करना था। टास्क पूरा करने पर उनके खाते में 15 हजार रुपये का प्रॉफिट दिखा।
5 लाख का झांसा देकर ठगी:
ठगों ने बताया कि अगर बच्चे को इंटरनेशनल मॉडलिंग और प्रमोशन में भेजना है तो और फीस जमा करनी होगी, और जमा करने पर टास्क पूरा होने पर पैसा वापस मिलेगा। इसके चलते सौम्या ने टेलीग्राम लिंक से निर्देशित अलग-अलग दो बैंक खातों में 1.50 लाख रुपये और ट्रांसफर किए। टास्क पूरा करने के दौरान उनकी आईडी पर 5 लाख रुपये का प्रॉफिट दिखाई दिया।
ठगी के बाद अचानक डिस्कनेक्ट:
जब महिला ने आगे नहीं खेलना चाहा और प्रॉफिट को खाते में ट्रांसफर करने की बात कही, तब फेसबुक और टेलीग्राम पेज से उन्हें डिस्कनेक्ट कर दिया गया। इसके बाद सौम्या को पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गई हैं।
पुलिस कार्रवाई:
कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि मामला साइबर फ्रॉड से जुड़ा है और सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।