Saturday, January 3

कोटा को नए साल का ‘महाउपहार’: 1 लाख से ज्यादा लोग घड़ियाल सेंचुरी के बंधन से हुए मुक्त

 

This slideshow requires JavaScript.

कोटा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा के करीब 40 हजार घरों और 1 लाख से ज्यादा लोगों को नए साल पर बड़ा तोहफा मिला है। हैंगिंग ब्रिज से कोटा बैराज तक के 732 हेक्टेयर क्षेत्र को अब चंबल घड़ियाल अभ्यारण्य से मुक्त कर दिया गया है।

 

1972 में घड़ियालों के संरक्षण के लिए इस क्षेत्र को आबादी प्रतिबंधित घोषित किया गया था। इसके कारण गुमानपुरा, सकतपुरा, शिवपुरा, नयागांव और किशोरपुरा समेत कई इलाकों में घर-दुकानों के पट्टे, नए भवन निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य पर रोक लग गई थी।

 

ओम बिरला के प्रयासों से नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ (NBWL) ने क्षेत्र को डिनोटिफाई किया, जिसके बाद राजस्थान सरकार ने भी इसे घड़ियाल सेंचुरी से मुक्त करने का आदेश जारी किया। 23 दिसंबर 2025 को राज्यपाल की मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी कर दी गई।

 

मुक्त हुए क्षेत्र:

 

किशोरपुरा: 208.56 हेक्टेयर

शिवपुरा: 320.33 हेक्टेयर

सकतपुरा: 186.36 हेक्टेयर

रामपुरा: 0.7 हेक्टेयर

गुमानपुरा: 3.93 हेक्टेयर

नयागांव: 12.12 हेक्टेयर

 

अब इस क्षेत्र में लोगों को पट्टे जारी होंगे और निर्माण पर लगे प्रतिबंध हटेंगे, जिससे लंबे समय से विकास के लिए तरस रहे निवासी राहत की सांस लेंगे। यह पहल कोटा के बाकी हिस्सों के साथ इस क्षेत्र को भी विकास के मार्ग पर लाने में सहायक होगी।

 

 

Leave a Reply