
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र स्थित सुशांत एक्वापोलिस सोसाइटी में नए साल का जश्न उस समय हिंसक बवाल में बदल गया, जब तेज आवाज में बज रहे म्यूजिक का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। आरोप है कि पार्टी कर रहे युवक-युवतियों ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की।
घटना देर रात की बताई जा रही है। सोसाइटी में कुछ युवक-युवतियां तेज म्यूजिक पर नाच-गाना और हुड़दंग कर रहे थे। शोर से परेशान होकर जब एक फ्लैट मालिक ने आवाज कम करने की अपील की, तो पार्टी कर रहे लोग आगबबूला हो गए। विवाद इतना बढ़ा कि कई लोग एकजुट होकर पीड़ित परिवार के फ्लैट में घुस आए और लाठी-डंडों व हाथों से मारपीट शुरू कर दी।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दर्जनों लोग जबरन फ्लैट में घुसकर हंगामा कर रहे हैं और परिवार के सदस्यों पर हमला कर रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे।
दो दिन बाद दर्ज हुआ मामला
हैरानी की बात यह है कि घटना के बावजूद पुलिस ने तुरंत कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद भी करीब दो दिनों तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। वीडियो वायरल होने और मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस हरकत में आई और रिपोर्ट दर्ज की गई।
पुलिस का दावा—जल्द होगी गिरफ्तारी
एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर मिल चुकी है, जिसमें कई लोगों को नामजद किया गया है।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सोसाइटी में दहशत का माहौल
घटना के बाद से सोसाइटी के लोगों में डर और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस सख्ती दिखाती, तो ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती थी।