
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक सनसनीखेज और हृदयविदारक घटना सामने आई है। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पापड़ में बीती देर रात बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक अकेली बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या कर दी। महिला के विरोध करने पर बदमाशों ने उसके मुंह पर पन्नी बांध दी और गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद लाखों रुपये की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए।
मृतका की पहचान मुन्नी देवी (65) पत्नी रामौतार के रूप में हुई है। रामौतार पेशे से वर्तन व्यापारी हैं और घटना के समय अपनी बेटी के यहां जन्मदिन समारोह में गए हुए थे। घर में अकेली मुन्नी देवी को बदमाशों ने निशाना बनाया।
सुबह मचा हड़कंप
शनिवार सुबह जब ग्रामीण जागे तो मोहल्ले में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से घर का सामान बिखरा मिला, जिससे लूटपाट की पुष्टि हुई है।
अंतिम बार रात 9 बजे हुई थी बात
मृतका के पड़ोसी युवक हिमांशु ने बताया कि रात करीब नौ बजे वह पानी भरने समरसेबल पर गए थे, तभी उनकी मुन्नी देवी से बातचीत हुई थी। इसके बाद सुबह जब शोर सुनाई दिया तो वह दौड़कर पहुंचे, जहां मुन्नी देवी घर के कमरे में मृत अवस्था में पड़ी थीं।
चार टीमें गठित, जांच तेज
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि महिला के मुंह पर पन्नी बंधी हुई थी, जिससे स्पष्ट है कि बदमाशों ने उसे चीखने से रोकने के लिए यह क्रूर तरीका अपनाया। मामले के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गांव में दहशत का माहौल
इस जघन्य वारदात के बाद गांव पापड़ सहित आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बदमाशों ने पहले से रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है। अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।