Saturday, January 3

दादी-नानी सावधान! नवजात बेबी बॉय के प्राइवेट पार्ट से जुड़ी यह एक भूल बन सकती है नुकसानदायक

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली। घर में नवजात शिशु के आने के साथ ही उसकी देखभाल को लेकर परिवार के बड़े-बुजुर्ग खास भूमिका निभाते हैं। लेकिन बेबी बॉय के प्राइवेट पार्ट की देखभाल में की गई एक आम गलती बच्चे के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। पीडियाट्रिशियन डॉक्टरों ने दादी-नानी और परिजनों को इस विषय में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

 

जबरन स्किन खोलना हो सकता है खतरनाक

 

पीडियाट्रिशियन डॉ. मोहित सेठी के अनुसार, कई परिवारों में यह गलत धारणा प्रचलित है कि नवजात बच्चे के प्राइवेट पार्ट की स्किन को तेल डालकर या नहलाते समय जबरन पीछे खींचना चाहिए। डॉक्टर के पास आए एक मामले में मां ने बताया कि उनके बच्चे की यूरिन वाली जगह की स्किन खुल नहीं रही है, जिस पर घर के लोग उसे जबरदस्ती खोलने की कोशिश कर रहे थे।

 

डॉक्टर स्पष्ट करते हैं कि यह तरीका पूरी तरह गलत है और इससे बच्चे को दर्द, संक्रमण और स्थायी नुकसान तक हो सकता है।

 

नेचर ने दी है प्राकृतिक सुरक्षा

 

डॉ. सेठी बताते हैं कि नवजात बच्चों में प्राइवेट पार्ट की स्किन का बंद रहना एक प्राकृतिक सुरक्षा कवच है। जब बच्चा नैपी पहनता है, तो यूरिन के संपर्क से अमोनिया निकलता है, जो संवेदनशील हिस्से को नुकसान पहुंचा सकता है। इसी से बचाव के लिए प्रकृति ने उस हिस्से को स्किन से ढककर रखा है।

 

👉 इस जगह पर तेल डालना या जबरन स्किन खोलना यूरिन होल को डैमेज कर सकता है।

 

अपने आप खुल जाती है स्किन

 

विशेषज्ञों के अनुसार—

 

करीब 50% बच्चों में एक साल के भीतर स्किन अपने आप खुल जाती है

लगभग 90% बच्चों में 4 साल की उम्र तक यह प्रक्रिया स्वाभाविक रूप से पूरी हो जाती है

 

इसलिए माता-पिता या परिवार के किसी भी सदस्य को जबरदस्ती स्किन पीछे खींचने की जरूरत नहीं है।

 

सफाई कैसे रखें?

 

डॉक्टर सलाह देते हैं कि—

 

नहलाते समय बहुत हल्के हाथ से सफाई करें

स्किन को जबरन पीछे न करें

बच्चे को दर्द या रोने की स्थिति में तुरंत रुक जाएं

किसी भी तरह का तेल अंदर न डालें

 

विशेषज्ञों की चेतावनी

 

डॉ. सेठी कहते हैं कि दादी-नानी अक्सर अनुभव के आधार पर ऐसा करती हैं, लेकिन आज के समय में मेडिकल साइंस के अनुसार यह तरीका सही नहीं है। सही जानकारी और सावधानी से बच्चे को अनावश्यक परेशानी से बचाया जा सकता है।

 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा साझा किए गए अनुभव और सोशल मीडिया वीडियो पर आधारित है। किसी भी समस्या या शंका की स्थिति में अपने बाल रोग विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें।

 

Leave a Reply