
जयपुर/फतेहपुर: राजस्थान में जनवरी की शुरुआत में ही सर्दी ने तेज तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। मावठ के बाद शेखावाटी और सरहदी जिलों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि घना कोहरा छाया रहा।
कोहरे और ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन
शेखावाटी और सरहदी जिलों में ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण आमजन का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सुबह खुले में रखा पानी जमा पाया गया और खेत-खलिहानों पर ओस की बूंदें बर्फ की हल्की परत में तब्दील नजर आईं। लोग गरम कपड़ों में लिपटे हुए दिखाई दिए और अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिशें की गईं।
सीकर, झुंझुनूं और चूरू में विजिबिलिटी घटकर 40 मीटर तक
सीकर जिले में लगातार बदलों का आवागमन और घना कोहरा चल रहा है। चूरू, झुंझुनूं और सीकर में घना कोहरा छाया, जिससे विजिबिलिटी घटकर केवल 40 मीटर रह गई। झुंझुनूं में पिछले दो दिनों से सूर्यदेव के दर्शन दुर्लभ हो गए।
कोल्ड वेव का अलर्ट
मौसम विशेषज्ञ दीपेन्द्र बुडानिया के अनुसार, अगले 2-3 दिन प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा और शीतलहर जारी रहेगी। न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट संभव है। 6 जनवरी के आसपास शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री तक पहुंच सकता है और कोल्ड वेव चलने की प्रबल संभावना है।
शीतलहर के कारण आंगनबाड़ी केंद्र बंद
बीकानेर और श्रीगंगानगर में तेज ठंड के चलते जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। दोनों जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों में 2 से 10 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। आदेश में कहा गया कि छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी गई है। हालांकि, पोषण और स्वास्थ्य सेवाएं जारी रहेंगी, और बच्चों को गर्म पका भोजन टेक होम राशन के रूप में दिया जाएगा।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि ठंड से बचाव के पूरे इंतजाम करें, बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें। कोहरे में वाहन चलाते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतें।