Thursday, January 1

स्विट्जरलैंड में नए साल के जश्न पर बार में धमाका, कई लोगों की मौत

 

This slideshow requires JavaScript.

बर्न: नए साल के जश्न के दौरान स्विट्जरलैंड के क्रान्स-मोंटाना स्थित लग्जरी बार ले कॉन्सेटेलेशन में भीषण धमाका हुआ, जिसमें कई लोग मारे गए और कई घायल हैं। स्विस पुलिस के अनुसार, धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 1:30 बजे बार के बेसमेंट में हुआ, जिसके बाद आग फैल गई।

 

पुलिस प्रवक्ता गैटन लैथियन ने बताया कि अभी तक धमाके का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लोग बार से भागते दिखाई दे रहे हैं। प्रभावितों के परिवारों के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है। राहत और बचाव कार्य के लिए इमरजेंसी सेवाएं, एंबुलेंस और एयर-ग्लेशियर हेलीकॉप्टर मौके पर तैनात किए गए हैं।

 

क्रान्स-मोंटाना, स्विस ऑल्प्स का मशहूर स्की रिसॉर्ट, दुनिया भर के पर्यटकों को स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और गोल्फ जैसी गतिविधियों के लिए आकर्षित करता है। बार की क्षमता लगभग 400 लोगों की है और यह आमतौर पर सुबह 2 बजे तक खुला रहता है।

 

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ताओं ने फिलहाल इसे आपराधिक घटना नहीं माना है, हालांकि दुर्घटना की संभावना को पूरी तरह से खारिज नहीं किया गया है।

 

Leave a Reply