
बिजनौर, 1 जनवरी: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक सनसनीखेज घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नजीबाबाद के व्यस्त बाजार में बुधवार शाम, सिरफिरे युवक ने सहेलियों के साथ घर लौट रही एक युवती के गले पर चाकू रखकर धमकी दी। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
मामले की जानकारी
विंटर कलेक्शन सेल से खरीदारी कर तीन युवतियां रेलवे स्टेशन रोड की ओर अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान दुकान में मौजूद युवक ने पीछे से आकर युवती के गले पर चाकू रख दिया, जिससे युवतियां डर गईं और शोर मचाया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए। गश्त पर तैनात पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया।
युवक की पहचान और खुलासा
पुलिस ने आरोपी की पहचान अजीत बाल गोविंद, निवासी ग्राम सूरजपुर मोहमदपुर खाला, जिला बाराबंकी के रूप में की। पूछताछ में अजीत ने बताया कि वह पिछले 15 दिनों से जेल जाने की सनक रख रहा था। इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
अजीत ने बताया कि वह नोएडा से मुरादाबाद आया और नशे की हालत में ट्रेन पकड़कर नजीबाबाद पहुंच गया। रेलवे स्टेशन के पास उसने चाकू खरीदा और बाजार जाकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस कार्रवाई और स्थिति
घटना के बाद घबराई युवतियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, उनकी स्थिति सामान्य है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि उसके खिलाफ पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं।
क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।