Wednesday, December 31

प्यार की कोई सरहद नहीं: बुंदेलखंड के युवक को भायी विदेशी युवती, फिलीपींस से महोबा तक पहुंची प्रेम कहानी रोमारिका को भायी बुंदेली संस्कृति, परिवार के सामने शादी के प्रस्ताव पर भरी हामी

महोबा। कहते हैं कि सच्चा प्यार देश और सरहदों का मोहताज नहीं होता। बुंदेलखंड के महोबा जिले में यह कहावत उस वक्त हकीकत बन गई, जब फिलीपींस की युवती रोमारिका अपने प्यार के लिए हजारों किलोमीटर का सफर तय कर भारत पहुंची। यहां बुंदेली युवक आवाज नामदेव से उनकी मुलाकात दोस्ती से शुरू होकर जीवनभर के रिश्ते में बदल गई।

This slideshow requires JavaScript.

 

यह दिलचस्प प्रेम कहानी महोबा जनपद मुख्यालय के बंधान वार्ड निवासी आवाज नामदेव की है। आवाज की मां विष्णुकांति होमगार्ड में तैनात हैं, जबकि पिता रामऔतार मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। आवाज वर्ष 2022 में रोजगार की तलाश में फिलीपींस गए थे, जहां उन्होंने एक अमेरिकी कंपनी के अंतर्गत कैरिबियन क्रूज नामक रेस्टोरेंट में नौकरी शुरू की।

 

काम के दौरान हुई मुलाकात, दोस्ती से शुरू हुआ प्यार

 

इसी रेस्टोरेंट में काम करने के दौरान आवाज की मुलाकात रोमारिका से हुई। साथ काम करते-करते दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई। रोमारिका को आवाज का सादा और सरल स्वभाव पसंद आया, वहीं आवाज रोमारिका की सादगी और व्यवहार से प्रभावित हो गए। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई।

 

कुछ समय बाद रोमारिका ने अपनी नौकरी बदल ली और आवाज भारत लौट आए, लेकिन दोनों के बीच बातचीत और संपर्क बना रहा। अंततः रोमारिका ने अपने प्यार को नया मुकाम देने के लिए भारत आने का फैसला किया।

 

बुंदेली संस्कृति और व्यंजनों की हुई दीवानी

 

भारत पहुंचने पर आवाज ने रोमारिका को खजुराहो के मंदिर, आगरा का ताजमहल और महोबा की पहचान सूर्य मंदिर, कीरत सागर, विजय सागर पक्षी विहार जैसे ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों की सैर कराई। घर पहुंचने पर परिजनों ने विदेशी मेहमान का पारंपरिक तरीके से गर्मजोशी से स्वागत किया।

 

रोमारिका के लिए बुंदेली व्यंजनों की विशेष दावत सजाई गई, जिसमें चने की भाजी, बैंगन का भरता, भतुआ के पराठे सहित कई स्थानीय पकवान शामिल थे। भारतीय संस्कृति और बुंदेली स्वाद ने रोमारिका का दिल जीत लिया।

 

परिवार के सामने किया शादी का प्रस्ताव

 

घर पहुंचने के बाद आवाज ने पूरे परिवार के सामने घुटनों पर बैठकर रोमारिका से शादी का प्रस्ताव रखा। रोमारिका ने भी मुस्कुराते हुए तुरंत हां कह दी। इसके बाद परिवार में खुशी का माहौल बन गया।

 

आवाज ने बताया कि दोनों अगले साल तक शादी करने की योजना बना रहे हैं। वहीं रोमारिका ने भारत को “वंडरफुल कंट्री” बताते हुए कहा कि यहां के लोग बेहद स्नेही और अपनापन दिखाने वाले हैं।

 

 

Leave a Reply