Wednesday, December 31

जयपुर: अमायरा केस में नीरजा मोदी स्कूल पर दो महीने बाद बड़ी कार्रवाई, सीबीएसई ने मान्यता रद्द की

 

This slideshow requires JavaScript.

जयपुर। 1 नवंबर 2025 को जयपुर के प्रतिष्ठित नीरजा मोदी स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा अमायरा की दुखद मौत के दो महीने बाद स्कूल पर सख्त कार्रवाई की गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नीरजा मोदी स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है। अमायरा की मौत के मामले में स्कूल प्रबंधन की उदासीनता और लापरवाही को लेकर शहर में जबरदस्त आक्रोश फैला।

 

घटना का क्रम:

1 नवंबर की सुबह 9 वर्षीय अमायरा स्कूल गई थी। लगातार शिकायतों के बावजूद क्लास टीचर द्वारा अनसुनी किए जाने के कारण अमायरा ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना के तुरंत बाद स्कूल प्रशासन ने मौके से सबूत मिटा दिए, जिस स्थान पर अमायरा गिरी थी उसे पानी से साफ कर दिया गया।

 

परिवार का दर्द और खुलासे:

घटना के एक सप्ताह बाद अमायरा की मां शिवानी मीणा और पिता विजय मीणा ने मीडिया के सामने आरोप लगाए कि कुछ स्टूडेंट्स और स्कूल स्टाफ द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। क्लास टीचर ने भी जांच में यह स्वीकार किया कि अमायरा ने दो बार शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

नागरिक और सोशल मीडिया में विरोध:

घटना के 22 दिन बाद जयपुर के शहीद स्मारक पर अमायरा के परिवार ने कैंडल मार्च निकाला। इसके अलावा शहर में #JusticeforAmayra के तहत सोशल मीडिया पर अभियान चलाया गया और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के “लापता” होने के पोस्टर भी लगाए गए।

 

शिक्षा मंत्री का आश्वासन और देरी:

घटना के तीन दिन बाद शिक्षा मंत्री अमायरा के परिवार से मिले और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। हालांकि, जांच कमेटी को स्कूल परिसर में प्रवेश देने में स्कूल प्रबंधन ने काफी देर तक अड़चन डाली।

 

अंततः कार्रवाई:

सीबीएसई ने 30 दिसंबर 2025 को नीरजा मोदी स्कूल की मान्यता रद्द कर दी। हालांकि राज्य सरकार की ओर से स्कूल प्रबंधन और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई अभी बाकी है।

 

अमायरा केस ने शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही और स्कूल सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब जनता की निगाहें राज्य सरकार की कार्रवाई पर हैं, ताकि मासूम की मौत का न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

 

— खुशेंद्र तिवारी, रामस्वरूप लामरोड़

 

Leave a Reply