
नई दिल्ली। मेडिकल छात्रों और स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम खबर है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली मेडिकल परीक्षाओं का संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं जनवरी 2026 से जून 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी।
इस कैलेंडर में एफएमजीई, डीएनबी, डिप्लोमा, जीपीएटी, फेलोशिप और अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तिथियां शामिल हैं। हालांकि बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह कार्यक्रम टेंटेटिव (अस्थायी) है और आवश्यकता पड़ने पर इसमें बदलाव किया जा सकता है।
एनबीईएमएस परीक्षा कैलेंडर 2026 (संभावित)
NBEMS डिप्लोमा फाइनल परीक्षा (दिसंबर 2025 सत्र) – 6, 7 और 8 जनवरी 2026
FMGE दिसंबर 2025 – 17 जनवरी 2026
FDST MDS 2025 – 21 फरवरी 2026
FDST BDS 2025 – 1 मार्च 2026
ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT 2026) – 7 मार्च 2026
फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट (FET 2026) – 14 मार्च 2026
पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट (PDCET 2026) – 12 अप्रैल 2026
DRNB फाइनल परीक्षा (अप्रैल 2026) – 24, 25 और 26 अप्रैल 2026
NBEMS डिप्लोमा फाइनल परीक्षा (जून 2026) – 14, 15 और 16 मई 2026
DNB फाइनल परीक्षा (जून 2026) – 18, 19, 20 और 21 जून 2026
FMGE जून 2026 – 28 जून 2026
NEET PG और NEET MDS पर क्या कहा बोर्ड ने
एनबीईएमएस ने स्पष्ट किया है कि NEET MDS 2026 और NEET PG 2026 के परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी अलग से अधिसूचित की जाएगी। इन दोनों परीक्षाओं की तिथियां अभी घोषित नहीं की गई हैं।
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना
बोर्ड ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से natboard.edu.in वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। परीक्षा की अंतिम तिथि, आवेदन प्रक्रिया और सूचना बुलेटिन समय पर वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
किसी भी प्रकार की सहायता या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार केवल NBEMS के आधिकारिक कॉन्टैक्ट पोर्टल के माध्यम से ही संपर्क करें। अन्य माध्यमों से भेजे गए प्रश्नों पर विचार नहीं किया जाएगा।