
गोपालगंज: जिले के प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर चोरी मामले में पुलिस की जांच लगातार नए खुलासों के साथ आगे बढ़ रही है। थावे मंदिर के अलावा छपरा से भी करोड़ों की अष्टधातु मूर्तियां चोरी की गई थीं। अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी चोर के घर से 10 फीट लंबी रेल पटरी और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की है।
छापेमारी में बड़ी बरामदगी
पुलिस ने आरोपी शरीफ साइन के घर कई घंटे तक छापेमारी की। इस दौरान छपरा के मंदिर से चोरी की गई प्रभु श्रीराम और माता सीता की दो अष्टधातु मूर्तियां बरामद हुईं। बरामद मूर्तियों का वजन क्रमशः 3.580 किलोग्राम और 3.562 किलोग्राम है। दोनों मूर्तियां अत्यंत पुरानी और एंटीक पीस हैं। सूत्रों के अनुसार, इन मूर्तियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 11 करोड़ रुपये आंकी गई है।
चोरी की पूरी तस्वीर सामने आई
थावे मंदिर चोरी कांड की रात, 17 और 18 दिसंबर को चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मां दुर्गा का सोने का हार, मुकुट और छतरी चोरी कर ली थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार आरोपी शरीफ आलम उर्फ शरीफ साइन की तस्वीर जारी कर सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा की गई है।
रेल पटरी चोरी का नेटवर्क भी सामने आया
अभियुक्त के घर से बरामदगी में सिर्फ मूर्तियां ही नहीं, बल्कि रेलवे ट्रैक के कुछ अंश, कई अन्य संदिग्ध सामान और एक देशी कट्टा भी शामिल हैं। पुलिस अब इस रेल पटरी चोरी के नेटवर्क की भी पड़ताल कर रही है।
परिवार की गिरफ्तारी और पूछताछ
फरार आरोपी शरीफ साइन की 22 वर्षीय पत्नी शब्बा खातून और 47 वर्षीय मां मदीना खातून को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पूछताछ जारी है। इसके साथ ही यूपी के गाजीपुर के दीपक राय और मोतिहारी के इजमामुल आलम को मुकुट के कुछ अंश के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस का कहना है कि इस गैंग के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार जारी है और जल्द ही सभी आरोपी पकड़ में आएंगे।