Wednesday, December 24

कौन हैं सकीबुल गनी, जिसने रणजी डेब्यू में तिहरा शतक और लिस्ट-ए में फास्टेस्ट 100 ठोका

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: मोतिहारी का नाम भारतीय इतिहास में महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के लिए जाना जाता है, लेकिन अब यह शहर क्रिकेट की दुनिया में भी चर्चित हो गया है। यहाँ का बेटा सकीबुल गनी घरेलू क्रिकेट की ‘रिकॉर्ड मशीन’ बनकर उभरा है।

 

रणजी डेब्यू में तिहरा शतक

सकीबुल गनी ने साल 2022 में बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच में 341 रन ठोककर इतिहास रच दिया। वे 250 साल पुराने फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में डेब्यू मैच में तिहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। उनकी इस पारी की तारीफ खुद ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने की थी।

 

लिस्ट-ए में सबसे तेज भारतीय शतक

24 दिसंबर 2025 को विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ गनी ने महज 32 गेंद में शतक लगाकर लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज भारतीय शतक अपने नाम किया। उन्होंने इस मैच में नाबाद 128 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 12 छक्के शामिल थे। उनकी यह पारी वैभव सूर्यवंशी के 36 गेंद के शतक को भी फीका कर गई। बिहार ने इस मुकाबले में 6 विकेट पर 574 रन बनाकर विजय हजारे ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

 

क्रिकेट की शुरुआत और परिवार की भूमिका

सकीबुल गनी मोतिहारी के अगरवा कस्बे के रहने वाले हैं। उनके पिता मोहम्मद मन्नान गनी खेल का सामान बेचते हैं और खेती करते हैं। चार भाइयों में सबसे छोटे गनी ने मात्र 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया। उनके बड़े भाई फैसल गनी ने बिहार के लिए जूनियर क्रिकेट खेला और सकीबुल की शुरुआती कोचिंग की।

 

जुनून और किस्मत का खेल

सकीबुल की किस्मत तब खुली, जब पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय रात्रा ने उन्हें पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में देखा और बिहार अंडर-23 टीम में शामिल किया। इसके बाद जूनियर क्रिकेट में रनों की बरसात शुरू हुई। उनकी मां अजमा खातून ने सलेक्शन के मौके पर उन्हें तीन नजर उतारे हुए बैट गिफ्ट किए, जिनसे उन्होंने अब तक रनों के ढेर लगाये।

 

ऑलराउंड क्षमता

सकीबुल गनी सिर्फ बल्लेबाज नहीं, बल्कि एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। तेज गेंदबाजी के साथ-साथ जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाले गनी की टीम इंडिया में भी डिमांड है। घरेलू क्रिकेट में उनके लगातार रिकॉर्ड्स और विस्फोटक पारियां यह साबित करती हैं कि गनी भविष्य में भारतीय क्रिकेट के सितारे बन सकते हैं।

 

 

Leave a Reply