Wednesday, December 24

सकीबुल गनी ने 32 गेंद में ठोका लिस्ट-ए का सबसे तेज शतक, वैभव सूर्यवंशी के 36 गेंद के शतक को किया फीका

 

This slideshow requires JavaScript.

 

रांची: बिहार के कप्तान सकीबुल गनी ने विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ लिस्ट-ए क्रिकेट में इतिहास रच दिया। गनी ने महज 32 गेंदों में शतक लगाकर भारतीय लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे तेज शतक अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह के पास था, जिन्होंने 35 गेंदों में शतक बनाया था।

 

इस मैच में 14 साल के युवा वैभव सूर्यवंशी ने भी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 36 गेंद में शतक लगाया था। लेकिन गनी की बल्लेबाजी ने वैभव के रिकॉर्ड को भी फीका कर दिया। गनी ने 128 रन नाबाद बनाकर टीम को जबरदस्त बढ़त दिलाई। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 12 छक्के लगाए और स्ट्राइक रेट 320 का रिकॉर्ड बनाया।

 

इतिहास रचने वाली टीम

बिहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 574 रन का विशाल स्कोर बनाया, जो लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भी भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर बन गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड तमिलनाडु के नाम था, जिन्होंने 50 ओवर में 506 रन बनाए थे। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 84 गेंद में 190 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि कप्तान गनी ने उनके बाद बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर आसमान पर पहुंचा दिया।

 

इतिहास में दर्ज:

सकीबुल गनी का 32 गेंदों में शतक लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में तीसरा सबसे तेज शतक है। इस सूची में साउथ ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर मैकगर्क (29 गेंद) और एबी डिविलियर्स (31 गेंद) पहले दो स्थानों पर हैं।

 

इस धमाकेदार जीत और रिकॉर्ड से बिहार की टीम ने न सिर्फ विपक्ष को चौंकाया, बल्कि पूरे भारतीय क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा।

 

 

Leave a Reply