Wednesday, December 24

जयपुर में रोहित शर्मा का जबरदस्त ऑरा, फैंस ने तोड़ दी सिक्योरिटी!

 

This slideshow requires JavaScript.

जयपुर: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा वनडे खिलाड़ी रोहित शर्मा का फैंस के बीच क्रेज़ अब भी बरकरार है। मुंबई की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेल रहे रोहित शर्मा को देखने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सैकड़ों फैंस जुट गए।

 

नेट प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित के पास पहुंचने के लिए फैंस ने सुरक्षा की परवाह किए बिना धक्का-मुक्की की और स्टेडियम की सिक्योरिटी लेयर को पार कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस उन्हें घेरकर सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, रोहित शर्मा भी इस भीड़ से खुश नजर नहीं आए और उनके चेहरे पर गुस्से की झलक साफ देखी जा सकती है।

 

सूत्रों के अनुसार, यह स्टेडियम का प्रतिबंधित क्षेत्र था, जहाँ केवल खिलाड़ी और अधिकारी ही प्रवेश कर सकते थे। फैंस द्वारा घेरा जाने पर सुरक्षा कर्मियों ने रोहित को जल्दी से बिल्डिंग के अंदर ले जाकर दरवाजा बंद किया और फैंस को हटने के लिए कहा।

 

रोहित शर्मा करीब 7 साल बाद घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं। उन्हें मुंबई टीम में विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए शामिल किया गया है। आज रोहित सिक्किम के खिलाफ मैदान में दिखेंगे, जबकि 26 दिसंबर को उनका मुकाबला उत्तराखंड के साथ होगा। उनकी मौजूदगी ने इस घरेलू ट्रॉफी को अचानक लाइमलाइट में ला दिया है।

 

सख्त सुरक्षा इंतजाम

फैंस की भारी भीड़ को देखते हुए जयपुर पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) ने भी प्राइवेट बाउंसर की व्यवस्था की है। RCA के एडहॉक कन्वेनर दीनदयाल कुमावत ने बताया, “हमने सख्त पुलिस इंतजाम किए हैं और प्राइवेट बाउंसर को भी सुरक्षा के लिए रखा है। हमें पुलिस का पूरा सहयोग मिला है।”

 

रोहित शर्मा के फैंस के प्रति प्यार और उनका जबरदस्त ऑरा जयपुर में साफ देखने को मिला, जो दर्शाता है कि क्रिकेट के प्रति भारतीयों का जूनून अभी भी कम नहीं हुआ है।

 

 

Leave a Reply