Monday, January 12

रेल मंत्रालय की कंपनी RITES में भर्ती, 30 दिसंबर तक करें आवेदन सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 150 पद, ₹29,735 मासिक वेतन

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। रेल मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी राइट्स लिमिटेड (RITES Limited) ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (मैकेनिकल) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर 2025 तक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.rites.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

This slideshow requires JavaScript.

यह भर्ती देश के विभिन्न रीजन और डिवीजन के लिए की जा रही है। कुल 150 पद भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को 29,735 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

कंपनी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 11 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

योग्यता और आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मैकेनिकल/प्रोडक्शन/मैन्युफैक्चरिंग/ऑटोमोबाइल या संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्य अनुभव भी जरूरी है।
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसकी गणना 30 दिसंबर 2025 के आधार पर होगी।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी वर्ग: 300 रुपये
  • ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/दिव्यांग: 100 रुपये

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार राइट्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें, आवश्यक जानकारी भरें, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें तथा शुल्क जमा कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

सरकारी क्षेत्र में इंजीनियरिंग से जुड़े युवाओं के लिए यह भर्ती एक सुनहरा अवसर मानी जा रही है।

Leave a Reply