Wednesday, December 17

इमरान खान ‘डेथ सेल’ में बंद, बेटों ने बताया पूर्व PM की जान को खतरा, पाकिस्तान की ओर बढ़ती मिलिट्री तानाशाही

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) संस्थापक इमरान खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। उनके बेटों सुलेमान और कासिम खान ने हाल ही में दावा किया है कि उनके पिता की जान को गंभीर खतरा है और उन्हें जेल में मानसिक रूप से टॉर्चर किया जा रहा है।

This slideshow requires JavaScript.

स्काई न्यूज के कार्यक्रम ‘द वर्ल्ड विद याल्दा हकीम’ में दोनों बेटों ने बताया कि इमरान खान को दो साल से अधिक समय से एक अकेली सेल में रखा गया है। वहां उन्हें गंदा पानी मिलता है और उनके आस-पास ऐसे कैदी हैं जो हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों से प्रभावित हैं। सुलेमान और कासिम ने कहा कि उनके पिता को किसी भी इंसान से संपर्क की अनुमति नहीं है और उन्हें ‘डेथ सेल’ में 23 घंटे प्रतिदिन अकेले रखा जाता है।

कासिम खान ने कहा, “हम उम्मीद बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। अब हमें डर है कि शायद हम उन्हें फिर कभी न देख पाएं।” उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पिता को साइकोलॉजिक टॉर्चर की रणनीति का शिकार बनाया गया है।

इमरान खान को उनके प्रधानमंत्री पद के दौरान प्राप्त गिफ्ट को अवैध तरीके से बेचने के आरोप में तीन साल की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा, उन पर कई अन्य मामलों में दोषी ठहराया गया है। इमरान खान ने सभी आरोपों को राजनीतिक उद्देश्य से लगाए गए बताते हुए खारिज किया है।

पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के प्रवक्ता मुशर्रफ जैदी ने इमरान खान को अकेले रखने के आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि इमरान खान लगभग 860 दिनों से जेल में हैं और उनसे अब तक 870 बार मुलाकात हो चुकी है, जबकि उन्हें हर हफ्ते केवल एक बार मिलने की अनुमति दी जाती है।

Leave a Reply