Saturday, December 13

Bigg Boss 19 की सक्सेस पार्टी में फरहाना भट्ट ने सोफे पर किया हंगामा-डांस, यूजर्स बोले- ‘ये टू मच हो गया’

बिग बॉस 19‘ के ग्रैंड फिनाले के बाद बीती रात शो की सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें शो के सभी कंटेस्टेंट्स और मेजबान सलमान खान भी शामिल हुए। लेकिन पार्टी की सबसे बड़ी चर्चा बनी फरहाना भट्ट का डांस, जिसने सोशल मीडिया और दर्शकों को चौंका दिया।

This slideshow requires JavaScript.

फरहाना भट्ट का बोल्ड डांस

पार्टी में फरहाना भट्ट सोफे पर खड़े होकर डांस करती नजर आईं। ‘हंगामा हो गया’ गाने पर उनका यह अंदाज सबको हैरान कर गया। वीडियो में दिख रहा है कि फरहाना की धुन में लोगों की भीड़ उनके चारों ओर खड़ी थी। सुरक्षा के लिए किसी ने उनका हाथ भी थाम रखा था, ताकि वह गिर न जाएं।

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

फरहाना के इस डांस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं तीखी रही। कुछ ने कहा,

“इस ड्रेस में ये डांस कुछ ज्यादा नहीं हो रहा, थोड़ा संयम बेहतर होता।”
वहीं कुछ ने लिखा,
“ये बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह दिख रही हैं।”
एक यूजर ने टिप्पणी की,
“जितना विनर का क्रेज है, उससे ज्यादा फरहाना का क्रेज है।”
कई लोग उनके लुक और स्टाइल की भी तारीफ कर रहे हैं।

पार्टी में सभी कंटेस्टेंट्स की मौजूदगी

इस सक्सेस पार्टी में गौरव खन्ना, शहबाज, मृदुल तिवारी, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, नीलम, कुनिका सदानंद बसीर, नेहल और आवेज समेत सभी कंटेस्टेंट्स पहुंचे और पपराजी के कैमरों के सामने जमकर पोज दिए। सबसे अधिक चर्चा में फरहाना का ब्लैक स्कर्ट और सिल्वर बैकलेस टॉप में लुक रहा।

मस्ती और मिलन

गौरव खन्ना द्वारा ट्रॉफी जीतने के बाद आयोजित पहली पार्टी में सभी कंटेस्टेंट्स एक साथ आए थे, वहीं इस सक्सेस पार्टी ने उन्हें फिर से एक साथ मिलकर मस्ती करने का मौका दिया।

Leave a Reply