
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी एक बार फिर अपने स्टाइलिश और शाही लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। 47 साल की अविवाहित तनीषा का हालिया ब्राइडल फोटोशूट सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। लाल लहंगे में सजी तनीषा का यह रूप इतना मनमोहक है कि फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
👑 लाल लहंगे में दिखा रॉयल ब्राइडल लुक
तनीषा ने डिजाइनर लेबल ‘जिगर एंड निकिता’ का रेडिश-पिंक कलर का लहंगा पहना है, जिस पर सिल्वर थ्रेड और सेक्विन सितारों से हैवी एम्ब्रॉयडरी की गई है। पिंक और ग्रीन फ्लोरल मोटिफ्स से सजा यह लहंगा रॉयलिटी का अहसास कराता है। व्हाइट मोतियों से सजे बॉर्डर ने इस ड्रेस की खूबसूरती को और निखार दिया।
💃 गहरे गले की चोली में दिखा देसी ग्लैमर
तनीषा की चोली ने उनके पूरे लुक में ड्रामा और ग्लैमर दोनों का तड़का लगाया। डीप नेकलाइन और मोतियों से सजी डिजाइनर चोली ने उनका लुक और भी आकर्षक बना दिया। वहीं, हल्के वजन का सेक्विन वर्क वाला दुपट्टा पूरे लहंगे के साथ खूबसूरती से मेल खा गया।
💎 मोतियों वाली जूलरी ने बढ़ाई शोभा
ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए तनीषा ने पर्ल डिटेलिंग वाली जूलरी चुनी। उन्होंने व्हाइट पर्ल्स वाला चोकर, पिंकिश रेड टोन वाले पेंडेंट, मैचिंग इयररिंग्स और कंगन पहनकर अपने रूप में और निखार लाया। उनकी सिग्नेचर नोजपिन ने इस देसी लुक में परंपरागत छटा भर दी।
💐 मेकअप और हेयरस्टाइल ने लुक को बनाया परफेक्ट
तनीषा ने अपने बालों को बन में बांधकर उसमें फ्लोरल एक्सेसरी लगाई। उन्होंने लाइट पिंक लिप शेड, विंग्ड आईलाइनर और हल्के काजल से अपने मेकअप को सटल रखा। माथे पर सजी लाल बिंदी ने उनके पूरे ब्राइडल लुक को कंप्लीट कर दिया।
🌟 सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें
तनीषा मुखर्जी की यह तस्वीरें जैसे ही इंस्टाग्राम पर आईं, उनके फैंस ने उन्हें “गॉर्जियस”, “क्वीन”, “रॉयल ब्राइड” जैसे कमेंट्स से भर दिया। भले ही उन्होंने अब तक शादी नहीं की है, लेकिन इस फोटोशूट में उन्होंने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है — स्टाइल और ग्रेस में वह किसी नववधू से कम नहीं।