
इंदौर, 09 दिसंबर 2025 –
आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) वह मंच है, जो युवा क्रिकेटरों को रातोंरात स्टार बनने का मौका देता है। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल की वजह से टीम इंडिया में जगह बनाई। लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में कमाल का रहा, फिर भी उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
1. अर्जन नागवासवाला
28 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला ने सिर्फ 46 मैचों में 72 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 6 विकेट रहा, लेकिन आईपीएल डेब्यू अभी तक नहीं हुआ।
2. तन्मय अग्रवाल
30 साल के तन्मय अग्रवाल सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में उनके नाम 10,000 से ज्यादा रन और 25 शतक हैं। टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 131 से अधिक है, फिर भी आईपीएल में डेब्यू नहीं हुआ।
3. चामा मिलिंद
हैदराबाद के ऑलराउंडर चामा मिलिंद दिल्ली, RCB और SRS की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 31 साल के मिलिंद के नाम 80 टी20 मैचों में 116 विकेट और 362 रन हैं। इसके बावजूद आईपीएल का डेब्यू नहीं हुआ।
4. अभिमन्यु ईश्वरन
30 साल के अभिमन्यु ईश्वरन के नाम टी20 क्रिकेट में दो शतक हैं। 41 मैचों में उन्होंने 1242 रन बनाए, जिसमें स्ट्राइक रेट 133 और औसत 39 रही। उनकी सबसे बड़ी पारी 130 रनों की रही, लेकिन आईपीएल में अभी तक मौका नहीं मिला।
5. प्रियांक पांचाल
गुजरात के पूर्व कप्तान प्रियांक पांचाल ने घरेलू क्रिकेट में लगभग 300 मैच खेलकर 14,000 रन बनाए। बावजूद इसके, उन्हें आईपीएल में खेलने का अवसर नहीं मिला।
घरेलू क्रिकेट में लगातार दम दिखाने के बाद भी इन खिलाड़ियों का सपना आईपीएल में अभी तक अधूरा है।
