Monday, December 8

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बड़ा हादसा टला: सफारी के दौरान कैंटर में लगी आग, दमकल की त्वरित कार्रवाई से 15 सैलानी सुरक्षित

जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली रोड स्थित पार्क में सफारी के दौरान वन विभाग के कैंटर में अचानक आग लग गई। कैंटर में उस समय 15 पर्यटक सवार थे। करीब 8–10 मिनट तक धुआं भरता रहा और फिर इंजन में चिंगारी उठने के साथ ही बस आग की लपटों में घिर गई। गनीमत रही कि दमकल की त्वरित कार्रवाई और चालक की सूझबूझ से सभी सैलानियों को सुरक्षित बचा लिया गया।

धुंए से भर गया कैंटर, शेरों के बीच फंसे सैलानी

सफारी के दौरान कैंटर शेर ‘शक्ति’ के इलाक़े से गुजर रहा था। तभी इंजन से धुंआ निकलना शुरू हुआ। जब बस के भीतर धुंआ भरने लगा तो यात्री घबरा गए और कुछ लोग नीचे उतरने लगे। चालक ने तत्काल उन्हें रोक दिया, क्योंकि बाहर शेर घूम रहा था। सैलानियों के सामने दोहरी मुश्किल—अंदर धुंआ और बाहर शेर—की स्थिति उत्पन्न हो गई।

चालक ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। मात्र 5–7 मिनट में दूसरा कैंटर मौके पर पहुंचा और सभी 15 पर्यटकों को सुरक्षित शिफ्ट कर लिया गया।

कुछ ही क्षणों में आग की चपेट में आया वाहन

धुंआ उठने के 8–10 मिनट बाद कैंटर के इंजन में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को घेर लिया। शुरुआत में वन विभाग की दमकल से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग तेज होने पर आमेर फायर स्टेशन से दमकल बुलाई गई। दमकल टीम 10 मिनट में मौके पर पहुंची और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

डेढ़ महीने में दूसरा बड़ा हादसा टला

पिछले डेढ़ महीने में पार्क में यह दूसरी बड़ी घटना है। लगभग 15 दिन पहले भी सैलानियों से भरा कैंटर कीचड़ में धंस गया था, जबकि उसी समय पास ही एक शेर पेड़ के नीचे बैठा हुआ था। उस समय भी कंट्रोल रूम से दूसरी गाड़ी मंगवाकर पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया था।

दमकल की तेजी और चालक की सूझबूझ से बची 15 जानें

इस पूरे घटनाक्रम में दो बातें राहत देने वाली रहीं—कैंटर चालक की त्वरित समझदारी और दमकल विभाग की रिकॉर्ड समय में कार्रवाई। आग और शेर, दोनों खतरे एक साथ मौजूद थे, लेकिन दोनों विभागों की टीमवर्क से एक बड़ा हादसा टल गया।

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं, जबकि पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply